नई दिल्ली. अक्सर देखा जाता है लोग अपने बालों के झड़ने से खासे परेशान रहते हैं और बाल शरीर की खुबसूरती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. बालों का झड़ने की कई वजह हो सकती है जिनमें सबसे ज्यादा बड़ी परेशानी शरीर में विटामिन की कमी मानी जाती है.
हालांकि बालों के झड़ने के कई और कारण भी होते है जैसे ब्लड सर्कुलेशन का ठीक न होना, शरीर में कमजोरी होना या डिप्रेशन जैसी परेशानियों से परेशान रहना.
इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में फैमिली गुरु जय मदान आज आपको बालों के झड़ने की समस्या तो बताएंगी, साथ साथ उनकों दूर करने के तरीके भी बताएंगी.