Advertisement

जानिए, मंगल दोष को खत्म करने के ये पांच मंत्र

मंगल दोष एक ऐसी ज्योतिषीय स्थिति है, जो जिस किसी जातक की कुंडली में बन जाये तो उसे बड़ी ही अजीबोगरीब परिस्थिति का सामना करना पड़ता है, जिस पर भी ये दोष होता है, उनके जीवन में या उनके आस-पास किसी भी प्रकार की अशुभ घटना को उनसे जोड़ कर देखा जाता है

Advertisement
  • November 30, 2015 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मंगल दोष एक ऐसी ज्योतिषीय स्थिति है, जो जिस किसी जातक की कुंडली में बन जाये तो उसे बड़ी ही अजीबोगरीब परिस्थिति का सामना करना पड़ता है, जिस पर भी ये दोष होता है, उनके जीवन में या उनके आस-पास किसी भी प्रकार की अशुभ घटना को उनसे जोड़ कर देखा जाता है. तरह तरह के ताने दिए जाते है. जानिए इस दोष से कैसे पाएं मुक्ती.
 
मंगलवार को ये पांच मंत्र आपको रखेंगें हरेक दुख से दूर और मंगल दोष को करेंगे कम साथ ही ये आपके अमंगल को मंगल करेंगे. पहला मंत्र ऊं रूद्रवीर्य समुद्भवाय नम: इस मंत्र को आप रोज सुबह शाम 108 बार जापें. ये मंत्र आपकी प्रॉपर्टी से जुड़ी परेशानियों को दूर करता है. बीमरी से भी लड़ने की ताकत देता है. 
 
बाकी मंत्रों के लिए वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो:

Tags

Advertisement