मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी के साथ हुआ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले पर एक्टर ने खुद अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. एक्टर ने अपनी शिकायत में ये आरोप लगाया है कि उनके साथ करोड़ों की ठगी की गई है. उन्होंने अपने को-प्रोड्यूसर मोहन नादर पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने अब ये मामला दर्ज कर लिया है और इस पर कार्यवाही भी शुरू कर दी है.
दरअसल एक्टर द्वारा यह शिकायत लिखित तौर पर दर्ज़ की गई है. वहीं ये मामला आज से तकरीबन 10 दिन पहले का है. दीपिक तिजोरी के अनुसार उन्हें प्रोड्यूसर मोहन नादर से पैसे नहीं मिले थे. खबर के अनुसार, अभिनेता ने एक थ्रिलर फिल्म बनाने के लिए मोहन नादर से हाथ मिलाया था. जिसके दौरान दीपक ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए दिए थे. दीपक तिजोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत यह मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच भी शुरू कर दी है.
अंबोली पुलिस के मुताबिक, साल 2019 में दीपक तिजोरी और मोहन नादर ने टिप्सी के लिए कॉन्ट्रैक्ट तैयार कर उसे साइन किया था. जिसके बाद प्रोड्यूसर मोहन नादर ने कई बार कहने के बाद भी पैसे वापस नहीं लौटाए. वहीं इस मामले पर एक्टर दीपक ने बताया है कि मोहन नादर ने उनसे साल 2019 में फिल्म की शूटिंग के लिए पैसे लिए थे, अभिनेता के अनुसार, नादर ने कहा था कि वह जल्द ही पैसे लौटा देगा. लेकिन बाद में वह बहाने बनाता गया और उनके चेक बाउंस हो गए.
बता दें कि, दीपक तिजोरी ने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों में भी काम किया है. एक्टिंग के साथ वह डायरेक्टर भी है. अभिनेता ने साल 2003 में डायरेक्शन की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया था. वहीं तकरीबन 33 साल बाद दीपक तिजोरी ने प्रोड्यूसर नादर के साथ फिल्म टिप्सी पर काम करना शुरू किया था. वहीं इस फिल्म को पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जारी था. लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी कोई नई खबर सामने नहीं आई है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…