नई दिल्लीः जोया अख्तर फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म से स्टार किड्स सुहाना, खुशी और अगस्त्य ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। ‘द आर्चीज’ में इन स्टार किड्स को लेने पर जोया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जोया ने भाई-भतीजावाद पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि स्टार किड्स सुहाना, खुशी और अगस्त्य पर ही क्यों ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जबकि अन्य चार कलाकार युवराज मेंडा दिल्टन डोइली, अदिति डॉट सहगल, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना भी तो इस फिल्म का हिस्सा हैं।
एक बातचीत के दौरान, जोया अख्तर ने भाई-भतीजावाद के बीच का बारीक फर्क को समझाया। निर्माता ने बताया की, ‘भाई-भतीजावाद तब होता है, जब मैं जनता का पैसा अपने दोस्तों और परिवार के लिए इस्तेमाल करती हूं। वैसे भी मैंने इस फिल्म को अपने पैसों से बनाया है। मेरी फिल्म है। मेरा पैसा है। आप कौन होते हैं, मुझे बताने वाले कि मुझे फिल्म में किसे लेना चाहिए और किसे नहीं। अगर कल को मैं किसी फिल्म में अपनी भतीजी को लेना चाहूं, तो यह मेरी समस्या है आपकी नहीं।’
जोया ने कहा, ‘मेरे पिता जावेद अख्तर यहां आए और अपनी जिंदगी बनाई। हम यहां पैदा हुए और पले-बढ़े तो क्या मुझे अपना पेशा चुनने का हक नहीं है। मैं यहां के लोगों को जानती हूं तो क्या मैं अपने पिता का त्याग कर दूंगी, क्योंकि मुझे फिल्ममेकर बनना है? इन बातों का कोई मतलब नहीं है? ऐसा करने से कुछ नहीं होगा। बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें – http://Katrina-vicky Wedding Anniversary: शादी की दूसरी सालगिरह पर पति की बाहों में खोई नजर आईं कटरीना कैफ
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…