Advertisement

ZHZB:अपनी फिल्म की रिलीज से पहले सारा पहुंचीं अजमेर शरीफ, धागा बांधकर मांगी दुआ

मुंबई। बॉलीवुड जगत के दो बेहद ही टैलेंटेड और मशहूर कलाकार विक्की कौशल और सारा अली खान की साथ में ही एक नई फिल्म आ रही है। जिसके प्रमोशन के लिए दोनों ही एक्टर्स काफी मन से मेहनत कर रहे हैं। जरा हटके जरा बचके नाम की ये फिल्म जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर […]

Advertisement
ZHZB:अपनी फिल्म की रिलीज से पहले सारा पहुंचीं अजमेर शरीफ, धागा बांधकर मांगी दुआ
  • May 22, 2023 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बॉलीवुड जगत के दो बेहद ही टैलेंटेड और मशहूर कलाकार विक्की कौशल और सारा अली खान की साथ में ही एक नई फिल्म आ रही है। जिसके प्रमोशन के लिए दोनों ही एक्टर्स काफी मन से मेहनत कर रहे हैं। जरा हटके जरा बचके नाम की ये फिल्म जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।

सारा पहुंचीं अजमेर शरीफ

आपको बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए जयपुर जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे। राजस्थान पहुंचकर सारा अली खान ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए अजमेर शरीफ के दरगाह पर चादर चढ़ाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरगाह की वीडियो हो रही है वायरल

Etv Bharat

सारा अली खान का दरगाह में चादर चढ़ाते हुए वीडियो, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अली खान ने अपना सिर पर मिंट ग्रीन कलर का दुपट्टा रखा हुआ है साथ ही धूप वाले काले चश्में भी पहने हुए हैं। वो पहले दरगाह की दीवार पर धागा बांधते हुए नज़र आ रही हैं। जिसके बाद वह दुआ मांगते हुए नजर आई।

Reached the small village of Ajmer, Sara prayed for the film in the dargah.  Nawazuddin Siddiqui is coming to Jaipur for the promotion of his film,  Vicky-Sara will launch the song

कब रिलीज होगी फिल्म

विक्की कौशल और सारा अली खान की साथ में ये पहली फिल्म है जो रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि जरा हटके जरा बचके, 2 जून को सिनेमा घरों में आ जाएगी। विक्की कौशल के वर्क फ़्रों टी की बात करे तो इन्होने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। उरी,संजु, मसान, राजी और जैसी बड़ी फिल्मों में मुख्य किरदार निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

 

Advertisement