मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका पहले दिन की कमाई जबरदस्त देखने को मिली है. इसके चलते वीकेंड पर इस फिल्म के कलेक्शन बढ़ने का अनुमान है. इसी दौरान फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका पहले दिन की कमाई जबरदस्त देखने को मिली है. इसके चलते वीकेंड पर इस फिल्म के कलेक्शन बढ़ने का अनुमान है. इसी दौरान फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ा अधिक नजर आ रहा है. इस खबर से मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी खुशी होने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म जरा हटके जरा बचके ने दूसरे दिन 6.2 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 12.20 करोड़ हो गया है. वहीं इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो जरा हटके जरा बचके ने 6 करोड़ का बिजनेस किया था, जो कि एक विक्की कौशल और सारा अली खान के लिए अच्छी ओपनिंग है. इतना ही नहीं इस फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं. हालांकि अब देखना होगा कि क्या वीकेंड पर भी फिल्म अच्छी कमाई करती है या नहीं.
बता दें विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके 40 करोड़ में बनी है. वहीं हाल ही में लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का जबरदस्त प्रमोशन भी देखने को मिला था. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ इसमें ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग किरदारों में दिख रहे हैं.
Odisha Train Accident पर जेपी नड्डा ने जताया दुख, पार्टी के सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित