Zero trailer memes: शुक्रवार शाम शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो का शानदार ट्रेलर लॉन्च हुआ. फिल्म में शाहरुख बउआ खान नाम के बौने का किरदार निभा रहे हैं. वहीं अनुष्का दिव्यांग और कैटरीना कैफ हीरोइन के रोल में नजर आएंगी. ट्रेलर लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो का ट्रेलर शुक्रवार शाम रिलीज हो गया. फैन्स को ट्रेलर काफी पसंद आया और हर तरफ डायलॉग्स की चर्चा हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान बउआ सिंह नाम के बौने के किरदार में नजर आएंगे. वहीं अनुष्का शर्मा एक हकलाने वाली दिव्यांग लड़की के रोल में नजर आएंगी. कैटरीना कैफ एक फिल्म एक्ट्रेस हैं, जिसका बउआ जबरा फैन है. लेकिन ट्रेलर के बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म्स पर फिल्म के डॉयलॉग्स के मीम्स वायरल होने लगे. पॉर्न से लेकर एप्पल तक ट्विटर यूजर्स ने किसी को नहीं छोड़ा. आइए आपको दिखाते हैं कि यूजर्स ने फिल्म के डायलॉग्स से कैसे मजे लिए.
@mrigank_gupta_ नाम के यूजर ने फिल्म के डायलॉग का फोटो लगाकर नीचे लिखा, जब मेरा दोस्त अपने स्टडी मटीरियल फोल्डर में पॉर्न छिपाकर रखता है तो कहा जाता है, इस कोयले की खदान में तुम ये हीरा छुपाए बैठे हो. @sagarcasm ने लिखा,
जब एप्प्ल कंपनी कहती है कि आपको पुराने फीचर्स के साथ सबसे महंगा आईफोन मिलेगा तो यूजर्स कहते हैं- लेना है हमें @iamsrktheking ने लिखा, मै अपनी क्रश से कहता हूं- मैं पढ़ा-लिखा लड़का हूं तो वो कहती है- गंवार पसंद हैं मुझे. @connect2ns ने लिखा, जब शाहिद अफरीदी जीरो पर आउट हो जाए तो वह होता है OUT.
यहां पढ़िए मजेदार मीम्स:
#Zero #ZeroTrailer
When I see my friend hiding porn in study materials folder pic.twitter.com/9nEH6V9rQh— MRIGANKISM (@mrigank_gupta_) November 2, 2018
Tim Cook – Here's a more expensive iPhone with the same features as last year
Apple Fans – pic.twitter.com/PDvS6jIQxu
— Sagar (@sagarcasm) November 2, 2018
Me: I am a well educated person
My Crush:#ZeroTrailer pic.twitter.com/3QD3VgFxC0
— bk. (@CalIMeDon) November 2, 2018
https://twitter.com/BollywoodGandu/status/1058329197980999686
https://twitter.com/connect2ns/status/1058335273644216320
https://twitter.com/sagarcasm/status/1058327963555557378
in railway toilet when u run out of water..#Zero #ZeroTrailer pic.twitter.com/LjaFf5pvFx
— Bonkers 😎 (@bhhatu) November 2, 2018
Anushka is every medical aspirant looking at being a doctor. #Zero #ZeroTrailer pic.twitter.com/6XxZLNnoS7
— Purkinje (@lazy_mutant) November 2, 2018
Guthka companies to Zero producers after watching #ZeroTrailer pic.twitter.com/vx0RfkglBd
— Musafir (@safarnaama11) November 2, 2018
You vs The girl he told you not to worry about#Zerotrailer #zero trailer pic.twitter.com/DkyDIZ4hCa
— Varun Kamdar (@KamdarVarun) November 2, 2018
Shah Rukh Khan on Zero: शाहरुख खान ने कहा- कभी कभी मुझे लगता है कि मैं हारा हुआ इंसान हूं
देखें वीडियो: