Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Trailor Record: जीरो के ट्रेलर को 24 घंटे में 54 मिलियन लोगों ने देखा, ठग्स अॉफ हिंदोस्तान और बाहुबली 2 कोसों पीछे

Zero Trailor Record: जीरो के ट्रेलर को 24 घंटे में 54 मिलियन लोगों ने देखा, ठग्स अॉफ हिंदोस्तान और बाहुबली 2 कोसों पीछे

Zero Trailor Record: 2 नवंबर को शाहरुख खान के 53वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज किया गया था. 24 घंटे में 54 मिलियन लोगों ने ट्रेलर को देखा, जो एक रिकॉर्ड है. फिल्म में किंग खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. जीरो में शाहरुख खान 38 साल के बउआ खान नाम के बौने के किरदार में दिखेंगे, जिसकी अब तक शादी नहीं हुई है.

Advertisement
zero trailor, zero release date, zero latest trailor, zero date, zero cast, shahrukh khan birthday photos, anushka sharma marriage photos, anushka sharma in zero, zero movie, zero movie download, zero movie download link, india news, katrina kaif sexy photos, bollywood news, zero dialogues
  • November 4, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म के ट्रेलर ने एेसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कोई नहीं कर पाया. ट्रेलर रिलीज के 24 घंटे तक 54 मिलियन लोगों ने इसे देखा. जीरो के बाद नंबर आता है ठग्स अॉफ हिंदोस्तान का, जिसके ट्रेलर को 24 घंटे में 22 मिलियन लोगों ने देखा. वहीं बाहुबली 2 के ट्रेलर को 21.8 मिलियन लोगों ने देखा था.इसी के साथ फिल्म ने एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

हाल ही में साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार के टीजर को चार घंटे में 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे. इस फिल्म के टीजर ने ही रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. ट्रेलर को मिले बेशुमार प्यार से किंग खान भी बेहद खुश हैं. शाहरुख ने इसके लिए फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया. उन्होंने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, जीरो के ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. छोटे से आदमी को इतना बड़ा बना दिया. लोगों को हिमांशु शर्मा के लिखे डायलॉग्स भी खूब पसंद आ रहे हैं. फिल्म का संगीत अजय-अतुल ने दिया है. जीरो में शाहरुख खान बउआ सिंह नाम के 38 साल के बौने का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी अब तक शादी नहीं हुई है.

क्या है फिल्म के ट्रेलर में: जीरो के ट्रेलर में बउआ सिंह यानी शाहरुख खान तेज बारिश में भी मेरठ से दिल्ली स्थित मैरिज ब्यूरो पहुंच जाता है. वहां काम करने वाला पांडे उससे कहता है कि इतनी तेज बारिश में भी आ गए तो बउआ कहता है कि जो 38 की उम्र में कुंवारे होते हैं, उन्हें बारिश से डर नहीं लगता. बउआ आफिया यूसुफजई यानी अनुष्का शर्मा की फोटो दिखाकर कहता है कि इस कोयले की खदान में तुम ये हीरा छिपाए बैठे हो. पांडे कहता है कि यह तुम्हारे मतलब की नहीं है. अनुष्का इस फिल्म में एक हकलाने और दिव्यांग लड़की के किरदार में दिखेंगी. वहीं कैटरीना मशहूर हीरोइन बनी हैं, जिसका बउआ बहुत बड़ा फैन है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म लव ट्राएंगल पर आधारित है.

Shah Rukh Khan Zero Trailer: शाहरुख खान का खुलासा, जीरो का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा था आमिर खान का रिएक्शन

Zero trailor: छोटे आदमी को इतना बड़ा बना दिया, जीरो के ट्रेलर को मिली वाहवाही से भर आया शाहरुख खान का दिल

देखें वीडियो:

Tags

Advertisement