Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Trailer Social Media Reaction Highlights: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो ट्रेलर को फैंस ने का मिला शानदार रिव्यू

Zero Trailer Social Media Reaction Highlights: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो ट्रेलर को फैंस ने का मिला शानदार रिव्यू

Zero Trailer Social Media Reaction Highlights: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जन्मदि पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. शाहरुख खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर बाकी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज से काफी बड़ा इवेंट होने वाला है. और इसके लिए मेकर्स ने जीरो थीम पार्टी का भी आयोजन किया है. इस पार्टी में शाहरुख खान की फीमेल फॉलोइंग से लेकर लड़के सभी उनके कैरेक्टर की तरह बनकर आ सकते है. तो हो जाइए तैयार.

Advertisement
  • November 2, 2018 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे है. जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. और मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट से पहले मेकर्स ने शाहरुख खान के फैंस के लिए मुंबई के लोअर परेल में मौजूद एमटीवी एफवायएलपी FYLP@MTV में जीरो थीम पार्टी का आयोजन किया है. इस पार्टी में शाहरुख खान की दीवानी लड़कियों से लेकर लड़के सभी उनकी फिल्म बऊया सिंह के गेटअप में आ सकते है. शाहरुख खान के बर्थडे और जीरो ट्रेलर रिलीज के ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए मेकर्स जी जान से लगे हुए है.

21 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म जीरो से पहले निर्माता आनंद एल राय ने फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही शाहरुख खान को एक अलग रुप में दिखाने का फैसला कर लिया. अपने अबतक के करियर में शाहरुख खान ने कभी बौने का करिदार नहीं निभाया है. फिल्म जीरो के जरिए शाहरुख खान अपनी रोमांटिक छवि को  बदलने के लिए तैयार है. जीरो में एक बार फिर फिल्म जब तक है जान की स्टार कास्ट अनुश्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आने वाली है.

ट्रेलर तो 3 बजे रिलीज होगा लेकिन फैंस ने अभी से शाहरुख खान के जन्मदिन मनाना शुरु कर दिया है. शाहरुख खान के फैंन और राजू राहीकवार किंंग खान के बर्थडे पर चॉकलेट केक के साथ और उनके नन्हें फैंस के साथ मना रहे है. सोशल मीडिया पर फैंस ने शाहरुख खान के फिल्मों के पोस्टर, काजोल के साथ उनकी हिट फिल्में के साथ उनके अबतक के हिट गानों को शेयर करना शुरु कर दिया है.

फैंस के अलावा शाहरुख खान को जन्मदिन के बधाई देने वाले उनके खास दोस्त करण जौहर ने शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान की फोटो शेयर कर उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखा. करण जौहर ने शाहरुख खान को फिल्म जीरो के ट्रेलर के लिए भी बधाईयां दी. फैंस के अलावा बॉलीवुड सितारों का भी रोमांस के किंंग शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाईयां देनी शुरु कर दी है. जीरो के निर्माता आनंद एल राय ने फिल्म जीरो का नया पोस्टर रिलीज किया है.

https://twitter.com/aanandlrai/status/1058204471963066368

https://www.instagram.com/p/Bpm5RkDHhsw/?utm_source=ig_embed

Zero Trailer Social Media Reaction Live Updates:

Tags

Advertisement