Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Trailer Review: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के लव ट्रायंगल का खूबसूरत गठजोड़ है जीरो ट्रेलर

Zero Trailer Review: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के लव ट्रायंगल का खूबसूरत गठजोड़ है जीरो ट्रेलर

Zero Trailer Review: जीरो ट्रेलर को देखकर आप भी कहेंगे कि शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के लव ट्रायंगल का खूबसूरत गठजोड़ हैं. आनंद एल राय नया एंगल लेकर दर्शकों के सामने आए हैं. पढ़िए जीरो ट्रेलर रिव्यू.

Advertisement
Zero Trailer Review
  • November 2, 2018 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई, बॉलीवुड डेस्क: शाहरुख खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 3 मिनट 14 सैकेंड के ट्रेलर में शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के लव ट्रायंगल को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर दिखाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान 38 साल के बउवा सिंह की भूमिका में हैं जो अपने लिए दुल्हन ढूढ़ रहे हैं.

ट्रेलर की शुरुआत बउवा सिंह से होती है जो शादी डॉट कॉम के ऑफिस में खड़े हैं और वहां उन्हें दिखती है अनुष्का शर्मा की फोटो जो फिल्म में आफिया के रोल में हैं. आफिया सेरेबरल पलसे नाम की बीमारी से ग्रसित हैं और व्हीलचेयर पर ही रहती हैं. बउवा आफिका की तस्वीर पर फिदा हो जाता है और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं.

हालांकि तीन मिनट का ट्रेलर आपको बांधकर रखता है लेकिन कहीं ना कहीं फिल्म की पूरी कहानी को भी बयां कर देती है. यहां तक की आखिर में दिखाया गया है कि कैसे बउवा कैसे स्पेस शिप में बैठकर चांद का टुकड़ा लेने जाता है. ट्रेलर में अजय-अतुल का म्यूजिक काफी बेहतर है. जहां तक परफॉरमेंस की बात है तो तीनों दिग्गज अपने अपने किरदार में जबर्रदस्त लग रहे हैं. इससे पहले इनकी जोड़ी यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में नजर आई थी.

Anushka Sharma Look for Zero Trailer Launch: जीरो के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुष्का शर्मा का दिख गॉर्जियस लुक

Zero Latest Poster: शाहरूख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की जीरो के पोस्टर पर विवाद, हॉलीवुड से चोरी का आरोप

Tags

Advertisement