Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Trailer Release Invite on Shah Rukh khan Birthday: किंग खान के बर्थडे पर शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो के ट्रेलर रिलीज का न्योता

Zero Trailer Release Invite on Shah Rukh khan Birthday: किंग खान के बर्थडे पर शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो के ट्रेलर रिलीज का न्योता

Zero Trailer Release Invite on Shah Rukh khan Birthday: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो के ट्रेलर रिलीज के लिए न्योता आया है. शाहरुख खान द्वारा निभाए जा रहे बउआ सिंह जिनका ट्विटर पर वैरिफाइड अकाउंट हैं उनके तरफ से जीरो ट्रेलर का इनिविटेशन सामने आया है. एक जिफ वीडियो के जरिए न्योता दिया गया है जिसमें मजेदार वाक्य और समय व वेन्यू भी दिया गया है.

Advertisement
Zero Trailer Release Invite on Shah Rukh khan Birthday
  • November 1, 2018 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो के ट्रेलर रिलीज के लिए न्योता आया है. शाहरुख खान के रोल बउआ सिंह ने फैंस को जीरो फिल्म ट्रेलर के लिए इनवाइट किया है. बउआ सिंह की तरफ से एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अलग अंदाज में फैंस को ट्रेलर देखने का न्योता दिया. बता दें जीरो फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे यानी 2 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.

जीरो में शाहरुख खान के रोल बउआ सिंह की तरफ से ट्रेलर रिलीज के मजेदार न्योता में कहा गया है- सुनिए, पिक्चर हमने बना ली है. सोच रहे हैं ट्रेलर दिखा दें आपको. आपके लिए मेरठ से खाने-पीने को भी मंगा लिया है हमने. बढ़िया खाएंगे-पिएंगे और ट्रेलर देखेंगे. थोड़ा सा आपका और बाकी देश का. बउआ सिंह. साथ ही जानकारी दी है कि वेन्यू carnival imax wadala (मुंबई स्थित) है और समय शाम 3 बजे.

बता दें 2 नवंबर को किंग खान यानी शाहरुख खान का जन्मदिन है और फिल्म जीरो का ट्रेलर फिल्ममेकर्स इसी दिन रिलीज करने जा रहे हैं. यह मौका जीरो के ट्रेलर के लिए बेहद खास रहने वाला है. सोशल मीडिया पर जीरो ट्रेलर व शाहरुख खान बर्थडे हैश टैग पहले से ही ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म जीरो को आनंद एल राय निर्देशत कर रहे हैं.

बता दें इस फिल्म के जरिए अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, शाहरुख खान की जोड़ी कई साल बाद एक बार फिर स्क्रिन पर देखने जा रही है. इन दमदार जोड़ियों की वजह से जीरो 2018 की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हो सकती है. गौरतलब है कि हाल में ही फिल्म जीरो के दो पोस्ट भी रिलीज किए गए थे.

https://twitter.com/akshayerathi/status/1057858548888088578

Shah Rukh Khan Zero trailer: आमिर खान ने रिलीज से पहले देख लिया जीरो का ट्रेलर, शाहरुख खान की तारीफ में कही ये बात

Shah Rukh Khan & Aamir Khan Selfie: बर्थडे से पहले ठग्स अॉफ हिंदोस्तान आमिर खान के साथ नजर आए जीरो स्टार शाहरुख खान, फोटो वायरल

Tags

Advertisement