Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Teaser की कामयाबी पर ‘बौना’ शाहरुख खान ने 3.2 करोड़ फैन्स को इस खास अंदाज में कहा शुक्रिया

Zero Teaser की कामयाबी पर ‘बौना’ शाहरुख खान ने 3.2 करोड़ फैन्स को इस खास अंदाज में कहा शुक्रिया

आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' का पहला बौना टीजर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान का इस फिल्म में बौना लुक देखने को मिलेगा. 'जीरो' के पहले टीजर की कामयाबी के बाद शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैन्स को बधाई दी है. बता दें कि क्रिसमस रिलीज के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म 'जीरो' में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी

Advertisement
Zero Teaser
  • January 2, 2018 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का टीजर सोमवार को ही रिलीज कर दिया गया है. अब तक आपने शाहरुख खान का कई अवतार देखा होगा लेकिन आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान बौना लुक में नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान को बौने लुक में देखकर आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन हम आपको बता दें कि शाहरुख खान का ये बौना लुक छोटा पैकेट बड़ा धमाल साबित हो रहा है. दरअसल शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के इस टीजर ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. जब से जीरो का टीजर रिलीज हुआ है तब से इसे यूट्यूब पर देखने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

दऱअसल शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के इस टीजर को अब तक यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं किंग खान ने ट्विट करते हुए अपने सभी 3.2 करोड़ फैन्स को शुक्रिया अदा किया है. शाहरुख खान ने ट्विट करते हुए लिखा है कि इतना सारा प्यार!!! #2ZERO18 की शुरुआत बढ़िया हुई… 3.2 करोड़ लोगो के प्यार के लिए शुक्रिया…

वहीं टीजर की बात करें तो इसमें शाहरुख खान ने वाह वाह इस दीवाने दिल ने क्या जादू किया शम्मी कपूर के इस गाने पर कच्छा बनियान में जो एंट्री मारी है कसम से दिल जीत लिया, फुल जोश. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आएंगी. जिस तरह से शाहरुख इस टीजर में जोश दिखा रहे हैं उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म में भी उनका यही जोश देखने को मिलेगा.

एक मिनट के इस टीजर की शुरूआत में आपको पागल, आशिक, शायर, मक्कार, कमज़र्फ, मेंटल, दिलदार, धोखेबाज, खोटा, कमीना, बदतमीज, बेहाया, मतलबी, छिछोरा, फुद्दु, टपोरी, दिलेर, जोकर, मकबूल, लिच्चड़, इश्कबाज, दिलफेंक, दगाबाज, फकीर, चालाक ऐसे कई शब्द आपको देखने को मिलेंगे. तो लगता है फिल्म में इस छोटे पैकेट यानी शाहरुख खान में कुछ इसी तरह के अच्छे और बुरे हर तरह के गुण देखने को मिलेंगे.

सोशल मीडिया पर इस टीजर के आते ही एक के बाद एक शाहरुख के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर किसी को शाहरुख का ये अंदाज धमाकेदार लग रहा है. टीजर को देखने के बाद तो फैंस की फिल्म देखने की तड़प और बढ़ गई…

जीरो का पहला टीजर: सलमान खान ने नाटा को ना कहा तो बौना ‘जीरो’ बने शाहरुख खान, अब दोनों करेंगे गमछा डांस

Zero Teaser Review: छोटा पैकेट, बड़ा धमाल- आनंद एल राय ने शाहरुख खान को नाटा बनाया तो बौना किंग खान ने धूम मचा दी

Tags

Advertisement