Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Teaser Review: छोटा पैकेट, बड़ा धमाल- आनंद एल राय ने शाहरुख खान को नाटा बनाया तो बौना किंग खान ने धूम मचा दी

Zero Teaser Review: छोटा पैकेट, बड़ा धमाल- आनंद एल राय ने शाहरुख खान को नाटा बनाया तो बौना किंग खान ने धूम मचा दी

आनंद एल राय की फिल्म जीरो का पहला बौना टीजर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान का इस फिल्म में बौना लुक देखने को मिलेगा. छोटा पैकेट बड़ा धमाल. जी हां जिस तरह से शम्मी कपूर के गाने वाह वाह इस दीवाने दिल ने क्या जादू किया गाने से शाहरुख ने एंट्री मारी उससे तो यही कहा जा सकता है. क्रिसमस रिलीज के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी

Advertisement
Zero teaser review shahrukh khan Anushka Sharma katrina kaif
  • January 1, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर आपने कई अंदाज में देखा होगा लेकिन आनंद एल राय की फिल्म जीरो जोकि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी इस फिल्म का बौना टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में सबसे खास है शाहरुख का बौना लुक. उफ सो क्यूट… छोटा पैकेट बड़ा धमाल. साइज तो इस टीजर में शाहरुख का काफी कम है लेकिन जोश तौबा रे तौबा. वाह वाह इस दीवाने दिल ने क्या जादू किया शम्मी कपूर के इस गाने पर कच्छा बनियान में शाहरुख ने जो एंट्री  मारी है कसम से दिल जीत लिया, फुल जोश.

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आएंगी. जिस तरह से शाहरुख इस टीजर में जोश दिखा रहे हैं उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म में भी उनका यही जोश देखने को मिलेगा. बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो हम यही जानते हैं की सलमान खान जिसके पीछे लग जाते हैं लाइफ बना देते हैं. अरे इस फिल्म में सलमान नहीं पर शाहरुख खान ने ये डायलॉग जरुर मारा है कि हम जिसके पीछे लग जाते हैं तो लाइफ बना देते हैं तो ये भी देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में वो किसकी लाइफ बना रहे हैं.

 

एक मिनट के इस टीजर की शुरूआत में आपको पागल, आशिक, शायर, मक्कार, कमज़र्फ, मेंटल, दिलदार, धोखेबाज, खोटा, कमीना, बदतमीज, बेहाया, मतलबी, छिछोरा, फुद्दु, टपोरी, दिलेर, जोकर, मकबूल, लिच्चड़, इश्कबाज, दिलफेंक, दगाबाज, फकीर, चालाक ऐसे कई शब्द आपको देखने को मिलेंगे. तो लगता है फिल्म में इस छोटे पैकेट यानी शाहरुख खान में कुछ इसी तरह के अच्छे और बुरे हर तरह के गुण देखने को मिलेंगे. सोशल मीडिया पर इस टीजर के आते ही एक के बाद एक शाहरुख के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर किसी को शाहरुख का ये अंदाज धमाकेदार लग रहा है. टीजर को देखने के बाद तो फैंस की फिल्म देखने की तड़प और बढ़ गई. 

पुलकित सम्राट ने टीजर का तारीफ करते हुए लिखा है,  ‘टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!’ वहीं करण जौहर ने भी टीजर की जमकर तारीफ की है.


 

 

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी जीरो के टीजर की तारीफ की है लिखा है. पहला दिन इस टीजर के साथ आप इन्ज्वॉय करें.

 डायना पेंटी और वाणी कपूर ने भी टीजर को टू गुड कहा है.

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement