बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म जीरो का पहला गाना मेरे नाम तू रिलीज हो चुका है. जीरो का रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम तू रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर छा गया है. कुछ ही देर पहले रिलीज हुए जीरो फर्स्ट सॉन्ग मेरे नाम तू को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. मेरे नाम तू सॉन्ग में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की कैमिस्ट्री फैन्स का दिल जीत रही है.
जी हां फिल्म जीरो का गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर हिट हो चुका है. थोड़ी देर पहले रिलीज हुए फिल्म के गाने मेरे नाम तू को अब तक Youtube पर करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर भी फिल्म जीरो का गाना मेरे नाम तू #MereNaamTu इस हैशटैग के साथ टॉप 10 में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. जीरो के गाने को शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी लिखा है- सच में दिल खुश हो गया…
बता दें कि फिल्म जीरो के फर्स्ट सॉन्ग मेरे नाम तू को बॉलीवुड सिंगर अभय जोधपरकर ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. इसके अलावा मेरे नाम तू सॉन्ग को म्यूजिक अजय और अतुल ने दिए हैं. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसबंर को सिनेमाघर में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है.
Zero Song Mere Naam Tu Social Media Reaction:
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…