Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Song Mere Naam Tu Social Media Reaction: जीरो के गाने मेरे नाम तू में शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा की रोमांटिक कैमिस्ट्री ने जीता फैन्स का दिल

Zero Song Mere Naam Tu Social Media Reaction: जीरो के गाने मेरे नाम तू में शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा की रोमांटिक कैमिस्ट्री ने जीता फैन्स का दिल

Zero Song Mere Naam Tu Social Media Reaction: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का फर्स्ट सॉन्ग 'मेरे नाम तू' रिलीज हो चुका है. जीरो का पहला गाना मेरे नाम तू शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों का खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
Zero Song Mere Naam Tu Social Media Reaction
  • November 23, 2018 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म जीरो का पहला गाना मेरे नाम तू रिलीज हो चुका है. जीरो का रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम तू रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर छा गया है. कुछ ही देर पहले रिलीज हुए जीरो फर्स्ट सॉन्ग मेरे नाम तू को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. मेरे नाम तू सॉन्ग में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की कैमिस्ट्री फैन्स का दिल जीत रही है.

जी हां फिल्म जीरो का गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर हिट हो चुका है. थोड़ी देर पहले रिलीज हुए फिल्म के गाने मेरे नाम तू को अब तक Youtube पर करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर भी फिल्म जीरो का गाना मेरे नाम तू #MereNaamTu इस हैशटैग के साथ टॉप 10 में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. जीरो के गाने को शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी लिखा है- सच में दिल खुश हो गया…

बता दें कि फिल्म जीरो के फर्स्ट सॉन्ग मेरे नाम तू को बॉलीवुड सिंगर अभय जोधपरकर ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. इसके अलावा मेरे नाम तू सॉन्ग को म्यूजिक अजय और अतुल ने दिए हैं. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसबंर को सिनेमाघर में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है.

Zero Song Mere Naam Tu Social Media Reaction:

https://twitter.com/SRKsSoul_/status/1065862038335811584

https://twitter.com/SRKFaketory/status/1065868091559632896

https://twitter.com/mishravishal/status/1065868146509135872

 

Zero Song Mere Naam Tu: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का पहला रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम तू रिलीज

Zero Song Mera Naam Tu Song First Look: जीरो का गाना मेरा नाम तू रिलीज से पहले सामने आया फर्स्ट लुक, अनुष्का शर्मा के साथ बउआ शाहरुख खान की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Tags

Advertisement