Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Song Mere Naam Tu Review: रोमांस के आज भी किंग हैं शाहरुख खान, जीरो के गाने मेरे नाम में दिखा में जलवा बरकरार

Zero Song Mere Naam Tu Review: रोमांस के आज भी किंग हैं शाहरुख खान, जीरो के गाने मेरे नाम में दिखा में जलवा बरकरार

Zero Song Mere Naam Tu Review: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो का पहला गाना मेरे नाम तू रिलीज हो चुका है. फिल्म जीरो के गाने में शाहरुख खान एक बार फिर से अपने रोमांस के किंग की छवि को कायम करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Zero Song Mere Naam Tu Review
  • November 23, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का पहला गाना मेरे नाम तू आज रिलीज हो चुका है. जीरो के सॉन्ग मेरे नाम तू में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. जीरो के मेरे नाम तू गाने में रोमांस के किंग शाहरुख ने एक बार फिर से अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है. यहां हम आपको गाने मेरे नाम तू का रिव्यू बता रहे हैं…

दरअसल फिल्म जीरो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गई है. मेरे नाम तू गाने में जहां अनुष्का शर्मा व्हील चेयर पर बैठी दिख रही हैं तो वहीं शाहरुख खान अपने रोमांटिक अंदाज से अनुष्का के लिए गाना गाते दिख रहे हैं. शाहरुख खान को ऐसे ही रोमांस का बादशाह नहीं कहा जाता और इस गाने को देखने के बाद इस बात का साफ पता चलता है कि रोमांस के किंग की बादशाहत आज भी बरकरार है.

गाने में बउआ सिंह यानि शाहरुख खान अपने फेमस सिग्नेचर स्टेप भी करते दिख रहे हैं. गाने के बोल बेहद रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले हैं. वहीं SRK का रोमांस न सिर्फ अनुष्का शर्मा को बल्कि सभी फीमेल फैन्स को भी दीवाना बना रहा है. बता दें कि आनंद एल राय की फिल्म जीरो क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. वहीं जीरो के मेरे नाम तू गाने को बॉलीवुड सिंगर अभय जोधपरकर ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. 

Zero Song Mere Naam Tu: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का पहला रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम तू रिलीज

Zero Song Mere Naam Tu Social Media Reaction: जीरो के गाने मेरे नाम तू में शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा की रोमांटिक कैमिस्ट्री ने जीता फैन्स का दिल

Tags

Advertisement