Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Song Mere Naam Tu: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का पहला रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम तू रिलीज

Zero Song Mere Naam Tu: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का पहला रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम तू रिलीज

Zero Song Mere Naam Tu: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का पहला गाना 'मेरे नाम तू' रिलीज हो चुका है. जीरो का गाना मेरे नाम तू एक रोमांटिक सॉन्ग हैं. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रहा है.

Advertisement
Zero Song Mera Naam Tu
  • November 23, 2018 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म जीरो का पहला गाना ‘मेरे नाम तू’ रिलीज हो चुका है. इससे पहले गुरुवार को जीरो सॉन्ग ‘मेरे नाम तू’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. जीरो का गाना ‘मेरे नाम तू’ एक रोमांटिक सॉन्ग है, जो कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है. यानि जीरो के मेरे नाम तू सॉन्ग में अनुष्का और शाहरुख के बीच रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है. जीरो के  ‘मेरे नाम तू’ को सिंगर अभय जोधपरकर ने अपनी आवाज में गाया है.

फिल्म जीरो के मेरे नाम तू सॉन्ग को खुद शाहरुख खान ने अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया है. गाने में अनुष्का शर्ना व्हील चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और शाहरुख खान उनके साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. गाने में शाहरुख खान अनुष्का शर्मा के सामने डांस कर उन्हें हंसाते दिख रहे हैं. गाने की शुरुआत में शाहरुख खान अनुष्का से कहते नजर आ रहे हैं कि – ओ जी इतनी दूर से आए हैं आपकी महफिल में, चाय, कॉफी, रशना, शराब कुछ तो पूछ लो…कुछ तो पूछ लो… इसके बाद अनुष्का अपने वेटर से कहकर शाहरुख के सामने शराब परोसती हैं. 

और फिर शाहरुख कहते हैं कि अजी न अगर अकेले ही पीनी होती तो क्या मेरठ के ठेके बुरे थे क्या… बता दें कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फिल्म में कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के बीच लिप लॉक सीन भी फिल्माया गया है. इसके अलावा जीरो में कैटरीना कैफ बेहद हॉट अवताऱ में नजर आएंगीं. 

Zero Song Mera Naam Tu Song First Look: जीरो का गाना मेरा नाम तू रिलीज से पहले सामने आया फर्स्ट लुक, अनुष्का शर्मा के साथ बउआ शाहरुख खान की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Shahrukh Khan movie Zero new video: शाहरुख खान की फिल्म जीरो की रिलीज में एक महीना बाकी, नए जारी वीडियो में मस्ती करती दिखी पूरी टीम

Tags

Advertisement