Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ की डरावनी फोटो शेयर कर बर्थडे किया विश, कहा- बड़ी हसीन लग रही हो

शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ की डरावनी फोटो शेयर कर बर्थडे किया विश, कहा- बड़ी हसीन लग रही हो

Zero Katrina Kaif New Look: शाहरुख खान ने फिल्म जीरो से कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर उनका फर्स्ट लुक को शेयर किया है. फिल्म में कैटरीना कैफ शराबी अभिनेत्री के किरदार में नजर आएंगी. वहीं अनुष्का शर्मा स्ट्रग्लिंग साइंटिस्ट के किरदार में नजर आएंगी. शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर 2018 को रीलीज होगी.

Advertisement
shahrukh khan share Katrina Kaif first look from zero
  • July 17, 2018 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कैटरीना कैफ के 35 वें जन्मदिन पर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने फिल्म जीरो से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया है. किंगखान ने फर्स्ट लुक फोटो को शेयर करते हुए लिखा- कैटरीना के बहुत सारी खूबसूरत फोटो है लेकिय यह फोटो कैटरीना की खूबसूरती से भी बढकर कुछ पेश करती है. मुझे आशा है कि उसे यह फोटो पसंद आएगी.

बता दें कि फिल्म में जीरो में कैटरीना कैफ एक शराबी एक्ट्रेस का किरदार निभाएंगी जो शराब की नशे में रहती है.  शाहरुख ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनका चेहरा देख के साफ लग रहा है कि वह शराब की आदी है. कैटरीना की यह फोटो देख पहले तो कैटरीना को पहचान पाना मुश्किल है.  अनुष्का शर्मा स्ट्रग्लिंग साइंटिस्ट के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म जीरो से शाहरुख खान और कैटरीना का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है लेकिन अभी तक अनुष्का का लुक सामने नहीं आया है. फैंस को अनुष्का के लुक का इंतजार है. फिल्म जीरो शाहरुख खान की ड्रीम प्रजोक्ट हैं. फिल्म जीरो के लिए शाहरुख खान ने कोई और फिल्म साइन नहीं की थी उन्होंने अपना पूरा फोक्स फिल्म जीरो पर रखा है.

वहीं कैटरीना कैफ ने अपना 35 वां जन्मदिन लंदन में अपने परिवार के साथ मनाया है. कैटरीना ने अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की थी जो कि कुछ ही मिनटो में वायरल हो गई. कैटरीना के फैंस और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर विश किया है. कैटरीना कैफ जल्द ही भारत वापस आकर फिल्म जीरो की शूटिंग करेंगी.

कैटरीना कैफ को 35वें जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने किया बर्थडे विश, रणबीर कपूर की वजह से दोनों के बीच आई थी दूरियां

35वें जन्मदिन पर कैटरीना कैफ पहुंची लंदन, सलमान खान दे सकते हैं कैटरीना को ये सरप्राइज !

Katrina Kaif Birthday: कैटरीना कैफ कैसे सेलिब्रेट करेंगी अपना 35वां बर्थडे हो गया खुलासा

 

Tags

Advertisement