बॉलीवुड डेस्क मुंबई. शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जीरो का शुक्रवार यानी शाहरुख खान के जन्मदिन पर ही ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले सुबह ही फिल्म का एक और पोस्टर जारी हुआ है. दरअसल फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर कर शाहरुख को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘दुआओं की अगर शक्ल होती तो उसके गालों पे भी क्या ऐसे डिंपल पड़ते? उस हंसी का नाम जिस हंसी से लाखों चेहरों पर हंसी आ जाती है. जन्मदिन मुबारक खान साब.’
फिल्म में एक बौने का किरदार निभा रहे शाहरुख को इस पोस्टर में नोटो की माला पहने दिखाया गया है. उन्होंने कपड़े के नाम पर कैरेक्टर के अनुसार सिर्फ बनियान और धारीदार कच्छा पहना हुआ है और उनके पीछे अमेरिका का कोई शहर दिखाई दे रहे है. साथ ही उनके चेहरे पर जबरदस्त मुस्कान है. उम्मीद है कि जन्मदिन विश करने का आनंद एल राय का ये अंदाज शाहरुख को जरूर पसंद आएगा.
वहीं शाहरुख ने अपने जन्मदिन की फोटो ट्विटर पर शेयर की हैं जिसमें वे पत्नी गौरी खान को केक खिला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- पत्नी को केक खिलाया… परिवार और फैंस से घर मन्नत के बाहर मुलाकात की. अपने प्यारे से गर्ल गैंग के साथ अब मोनो डील खेल रहा हू. इस शानदार जन्मदिन के लिए आप सभी का शुक्रिया.
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…