बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जीरो शुक्रवार 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. शाहरुख की फिल्म जीरो का सभी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख अपने करियर में पहली बार एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं तो जाहिर है फैन्स उनके बउआ सिंह अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा होगा. जीरो फिल्म का ट्रेलऱ शाहरुख खान ने जन्मदिन के मौके पर रिलीज की गई थी, ट्रेलर के बाद से फिल्म को लेकर क्रेज और बढ़ता दिखाई दिया. इसी को देखते हुए जीरो की एडवांस टिकट बुकिंग 5 दिन पहले ही शुरू कर दी गई है. अगर आप भी शाहरुख, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो को देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले यहां पढ़ लें फिल्म जीरो का रिव्यू (Zero Movie Review)…
फिल्म- जीरो (Zero)
जीरो कास्ट- शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा
फिल्म निर्देशक – आनंद एल राय
जीरो मूवी रिलीज डेट- 21 दिसंबर 2018
जीरो फिल्म रिव्यू (Zero Movie Review)
200 करोड़ रुपए के बजट में बनी आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान की फिल्म जीरो की कहानी रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और लव स्टोरी से भरपूर है. फिल्म जीरो की कहानी मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह ठाकुर पर आधारित है, जिसका किरदार शाहरुख निभा रहे हैं. फिल्म में बउआ सिंह एक बौना शख्स होता है. बौना होने की वजह से बउआ सिंह यानि शाहरुख की शादी नहीं हो पाती है, जिसे लेकर वो काफी परेशान रहता है. इस बीच बउआ सिंह की मुलाकात आफरा यानि अनुष्का शर्मा से होती है. अनुष्का फिल्म में एक अपंग लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो व्हीलचेयर के सहारे चलती है. धीरे-धीरो दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और अनुष्का को भी बउआ से प्यार हो जाता है.
इस बीच फिल्म में एंट्री होती है कैटरीना कैफ की. कैटरीना कैफ शाहरुख यानि बउआ सिंह के बचपन का प्यार होता है. कैटरीना फिल्म में बबीता का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक बड़ स्टार बन जाती हैं. जब कैटरीना यानि बबीता बउआ सिंह की लाइफ में दोबारा आती हैं तो उन्हें शाहरुख को दोबारा बउआ सिंह से प्यार हो जाता है और दोनों फिर से दोस्त बन जाते हैं. इस बीच फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के बीच लिपलॉक किसिंग सीन भी दिखाए गए हैं और जब इस बात का पता अनुष्का को लगता है तब शुरू होती है फिल्म की इमोशनल कहानी…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…