बॉलीवुड डेल्क, मुंबई. शाहरुख खान के कैरियर की सबसे मंहगी मूवी है जीरो, 200 करोड़ के बजट में बनी है. शाहरुख ने इसमें 4 फुट 6 इंच का रोल करने में जो मेहनत की होगी सो होगी ही, लेकिन फिल्म के एक एक सीन, एक एक मिनट को एंटरटेनिंग बनाने में जो अलग से मेहनत की है, वो आपको परदे पर दिखेगी. हिमांशु शर्मा का स्क्रीन प्ले, इरशाद कामिल के गीत, अजय अतुल का म्यूजिक, शाहरुख-अनुष्का की एक्टिंग और आनंद एल रॉय का डायरेक्शन इसमें आपको चरम पर दिखेगा. ऐसे में फिल्म एंटरटेनिंग है और शाहरुख ने सरप्राइजिंग एलीमेंट भी काफी बचाकर रखा है, फिर भी जरुरत से ज्यादा एक्सपेरीमेंट इसे ‘जग्गा जासूस’ भी बना सकते हैं.
जीरो की कहानी है एक ऐसे 4 फुट 6 इंच के लडके बउआ सिंह की जो मेरठ में रहता है, बाप के पास पैसा है, सो अपनी हाइट पर अपने क़ॉन्फीडेंस और पैसे को हावी कर लेता है. फिल्म एक्ट्रेस बबिता (कैटरीना) का फैन है और सेरेब्रल पल्सी बीमारी से परेशान साइंटिस्ट आफिया (अनुष्का) से मेट्रींमोनियल ब्यूरो की मदद से मिलता है. बउआ को अपनी कमजोरियां पता हैं, लेकिन वो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर, कॉन्फिडेंस और हिम्मत के चलते कुछ भी करने का दावा करता है. ऐसे में कैसे वो कैटरीना और अनुष्का दोनों के प्रेम में गिरफ्तार होकर, किस प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाता है, उसके लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी.
फिल्म में कई सारे सरप्राइजिंग एलीमेंट्स हैं, शाहरुख के बौने रोल का तो सबको पता है, लेकिन ओम शांति ओम के स्टार्स वाले गाने की तरह इसमें भी ऐसा एक एक्ट शाहुरुख ने रखा है, जिसमें माधुरी, करीना और ऐश्वर्या को छोड़कर बाकी सभी शाहरुख की पुरानी हीरोइंस इस मूवी में दिखेंगी, श्रीदेवी भी. ऐसे कई सरप्राइज आपको मूवी में देखने को मिलेंगे. डायरेक्टर ने ना केवल फिल्म के पहले हाफ को दूसरे हाफ से बिलकुल अलग रखा है, बल्कि कॉमेडी और इमोशंस के तालमेल का भरपूर ख्याल रखा है. क्लाइमेक्स पर अलग से मेहनत की गई है और गाने पहले से ही पसंद किए जा रहे हैं.
टेक्नीकली तो शाहरुख को बौना दिखाने पर शूटिंग के वक्त और शूटिंग के बाद वीएफएक्स के जरिए जो मेहनत हुई, उसी से संतोष नहीं किया शाहरुख और आनंद एल ऱॉय ने, हिमांशु शर्मा की मदद से एक एक सीन और डायलॉग्स पर मेहनत की गई. कुछ और चेहरे इस मूवी के ट्रेलर में जो आपको नजर नहीं आए, परदे पर आपको आकर सरप्राइज करेंगे.
शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना ने भी वो रोल किए हैं, जो शायद इससे पहले उन्होंने कभी नहीं किए हैं तो ऐसे में तीनों के लिए ही करने के लिए काफी कुछ था, अनुष्का और शाहरुख ने अपने अपने किरदारों में वाकई में जान डाल दी है. लेकिन फिल्म में कुछ एक्सपेरीमेंट हुए हैं, जो आमिर की ‘पीके’ में तो लोगों को पसंद आए लेकिन रणवीर कपूर की ‘जग्गा जासूस’ और सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ में नहीं. सो शाहरुख खान के फैंस के लिए तो ये मस्ट वाच मूवी है, दिमाग घर में रखकर एंटरटेन होने वालों को भी मजा आएगा. बाकी अपने मुताबिक रिस्क लें.
क्रिटिक स्टार्स – 3
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…