बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म जीरो का नया टीजर रिलीज हुआ है. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का नया टीजर भी काफी मजेदार है. इससे पहले जीरो से कैटरीना कैफ का आइटम सॉन्ग हुस्न परचम रिलीज किया गया था. इसके अलावा शाहरुख की फिल्म जीरो का धमाकेदार ट्रेलर उनके 53वें जन्मदिन के मौके पर पहले ही रिलीज कर दिया गया था. बता दें कि शाहरुख की फिल्म जीरो का 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. इससे पहले मेकर्स दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच के लाने के लिए जीरे के नए-नए गाने और टीजर रिलीज कर रहे हैं.
जी हां शाहरुख खान की फिल्म जीरो के इस टीजर में डायलॉग्स की भरमार है. टीजर में शाहरुख खान के पापा उनसे बेहद दुखी नजर आ रहे हैं और बोलते हैं कि हड्डियां घिस गई हैं मेरी काम करते करते और इनको चाहिए संतरे का जूस. बाप नहीं हूं मैं टक्साल हूं जो हाथ ड़ाला और पैसा आ गया. इतना में बउआ सिंह के पापा के हाथ में सच में पैसे आ जाते हैं और ऊपर से शाहरुख खान य़ानि बउआ सिंह के चिल्लाने की आवाज आती है. शाहरुख बालकनी से पैसे उड़ीते हुए कहते हैं- लो यतीमों अपनी भाभी की नाम की बिरयानी खा लेना.
इसके अलावा टीजर में एक और दमदार डायलॉग है जब शाहरुख रिक्शे पर बैठे अपने दोस्त की गोद में आकर बैठ जाते हैं. इस पर रिक्शेवाला उनसे पूछता है कि कितनी सवारी हो बाबू जी तो इस पर बउआ सिंह मजे लेते हुए कहता है कि बस मैं छोटा बच्चा और पापा. तो इस रिक्शेवाला हंसते हुए बोलता है कि आप तो पूरी सवारी हो तभी तुरंत जवाब देते हुए शाहरुख बोलते हैं तो पूछ क्यों रहा है ….
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…
बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर अफगानिस्तान भड़क गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान एयरस्ट्राइक…
छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…
जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो…
सुनीता विलियम्स इस बार अपनी टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस मना रही…