Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero New Teaser: जीरो रिलीज से पहले सामने आया नया टीजर, बउआ सिंह शाहरुख खान का ये अंदाज आपके दिन को बना देगा मजेदार

Zero New Teaser: जीरो रिलीज से पहले सामने आया नया टीजर, बउआ सिंह शाहरुख खान का ये अंदाज आपके दिन को बना देगा मजेदार

Zero New Teaser: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का नया टीजर रिलीज किया गया है. जीरे के नए टीजर में दमदार डायलॉग्स की भरमार है. इसके अलावा जीरो के इस नए टीजर में शाहरुख खान यानि बउआ सिंह का काफी मजेदार कैरेक्टर उभर कर सामने आ रहा है. बता दें कि शाहरुख की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Shah Rukh Khan, Anushka Sharma, Katrina Kaif starrer film Zero New Teaser Video
  • December 14, 2018 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म जीरो का नया टीजर रिलीज हुआ है. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का नया टीजर भी काफी मजेदार है. इससे पहले जीरो से कैटरीना कैफ का आइटम सॉन्ग हुस्न परचम रिलीज किया गया था. इसके अलावा शाहरुख की फिल्म जीरो का धमाकेदार ट्रेलर उनके 53वें जन्मदिन के मौके पर पहले ही रिलीज कर दिया गया था. बता दें कि शाहरुख की फिल्म जीरो का 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. इससे पहले मेकर्स दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच के लाने के लिए जीरे के नए-नए गाने और टीजर रिलीज कर रहे हैं.

जी हां शाहरुख खान की फिल्म जीरो के इस टीजर में डायलॉग्स की भरमार है. टीजर में शाहरुख खान के पापा उनसे बेहद दुखी नजर आ रहे हैं और बोलते हैं कि हड्डियां घिस गई हैं मेरी काम करते करते और इनको चाहिए संतरे का जूस. बाप नहीं हूं मैं टक्साल हूं जो हाथ ड़ाला और पैसा आ गया. इतना में बउआ सिंह के  पापा के हाथ में सच में पैसे आ जाते हैं और ऊपर से शाहरुख खान य़ानि बउआ सिंह के चिल्लाने की आवाज आती है. शाहरुख बालकनी से पैसे उड़ीते हुए कहते हैं- लो यतीमों अपनी भाभी की नाम की बिरयानी खा लेना.

इसके अलावा टीजर में एक और दमदार डायलॉग है जब शाहरुख रिक्शे पर बैठे अपने दोस्त की गोद में आकर बैठ जाते हैं. इस पर रिक्शेवाला उनसे पूछता है कि कितनी सवारी हो बाबू जी तो इस पर बउआ सिंह मजे लेते हुए कहता है कि बस मैं छोटा बच्चा और पापा. तो इस रिक्शेवाला हंसते हुए बोलता है कि आप तो पूरी सवारी हो तभी तुरंत जवाब देते हुए शाहरुख बोलते हैं तो पूछ क्यों रहा है ….

https://www.instagram.com/p/BrW0I7chKYj/

Shahrukh Khan Katrina Kaif in Bathtub: शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ के बारे में जो कहा है उसे सुनकर अनुष्का शर्मा को हो जाएगी जलन

Shah Rukh Khan Reaction On Dance With Gauri Khan: ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में बादशाह शाहरुख खान को बीवी गौरी खान के साथ डांस करने से पहले करनी पड़ी थी प्रैक्टिस

 

Tags

Advertisement