Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Movie Critics Review: शाहरुख खान की जीरो ने समीक्षकों को किया निराश, मिले इतने स्टार्स

Zero Movie Critics Review: शाहरुख खान की जीरो ने समीक्षकों को किया निराश, मिले इतने स्टार्स

Zero Movie Critics Review: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जीरो आज 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म जीरो को लेकर काफी उम्मीद जताई जा रही थी. जीरो को लेकर फिल्म समीक्षकों के रिव्यू पढ़कर यह कहा जा सकता है कि आनंद एल राय की जीरो क्रिटिक्स के निराश किया है.

Advertisement
Shah RuKh Khan's film Zero DISAPPOINT to film critics, getting not a good review
  • December 21, 2018 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जीरो आज पर्दे पर उतर चुकी है. जहां एक और फिल्म को लेकर दर्शकों की ओर से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर जीरो ने समीक्षकों को उदास किया है. दरअसल फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से शाहरुख खान की जीरो को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं. जहां एक ओर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म जीरो को असफल बताया है तो वहीं फिल्म क्रिटिक्स रोहित जायसवाल ने जीरो की कहानी को कमजोर बताया है.

शाहरुख खान की फिल्म जीरो को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सिर्फ 1.5 स्टार्स ही दिए हैं. तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म जीरो का वन लाइन रिव्यू देते हुए लिखा है- FIASCO. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में आगे यह भी लिखा है कि उन्हें जीरो में शाहरुख खान और आनंद एल राय के साथ में आने के बाद से फिल्म को लेकर काफी उम्मीद थी, लेकिन जीरो ने उन्हें निराश कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म जीरो को EPIC DISAPPOINTMENT बताया है. 

वहीं फिल्म क्रिटिक्स रोहित जायसवाल ने भी शाहरुख की फिल्म जीरो को मात्र 1.5 रिव्यू ही दिए हैं. रोहित जायसवाल ने आगे लिखा है कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है इस 3rd ग्रेड की फिल्म को आनंद एल रॉय कैसे डायरेक्ट कर सकते हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि – क्या उम्मीद थी जनाब आपसे और ये क्या कर दिया आपने, मजाक बना दिया आपने फिल्म का…

SRK Movie Zero celeb and Social Reactions: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के बउआ सिंह ने जीता फैन्स और बॉलीवुड सितारों का दिल

Zero Movie Review: शाहरुख खान ने जीरो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए लगाई जान, यहां पढ़ें फिल्म रिव्यू

Tags

Advertisement