Zero Box Office 1st Week Collection: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. फिल्म जीरो रिलीज के 7 दिनों के अंदर भी बॉक्स ऑफिस का 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम रही है. इस बीच रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा भी रिलीज हो चुकी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. आनंद एल राय की फिल्म जीरो को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है. जीरो 7 दिनों में केवल बॉक्स ऑफिस पर कुल 89 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है. इस बीच रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा भी आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है, जिसके बाद से जीरो की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.
दरअसल ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर शाहरुख खान की फिल्म जीरो के फर्स्ट वीक के कलेक्शन के बारे में जानकारी शेयर की है. रमेश बाबा ने लिखा है कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो 7 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केवल 89 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है. जीरो का ओपनिंग डे कलेक्शन 20.14 करोड़ रुपए रहा था. तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को जीरो ने 18.22 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन रविवार को SRK की जीरो 20.71 करोड़ रुपए ही जुटा पाई. वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. जीरो ने सोमवार को सिर्फ 9.50 करोड़ रुपए ही कमाए.
इसके बाद मंगलवार को फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर 12.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, जबकि बुधवार छठे दिन जीरो की कमाई गिरकर सिर्फ 4.50 करोड़ पर पहुंच गई और गुरुवार को यानि रिलीज के सातवें दिन फिल्म जीरो ने केवल 3.18 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया.
#Zero All-India Nett – 1st Week:
Fri – ₹ 20.14 cr,
Sat – ₹ 18.22 cr,
Sun – ₹ 20.71 cr,
Mon – ₹ 9.50 cr,
Tue – ₹ 12.75 cr.
Wed – ₹ 4.50 cr *
Thur – ₹ 3.18 cr *
Total: ₹ 89 Crs * (Estimates)
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 28, 2018
Zero Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने क्रिसमस पर पार की 12 करोड़ की