बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो इस शुक्रवार 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज को देखते हुए जीरो की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. अगर आप भी शाहरुख खान की फिल्म जीरो को देखने के लिए उतावले हैं तो आपको भी एडवांस बुकिंग करवा लेना चाहिए, क्योंकि फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जीरो का शो हाऊसफुल हो सकता है. वहीं फिल्ममेकर्स ने दर्शकों की सहूलियत को देखते हुए एडवांस 5 दिन पहले से ही शुरू की जा चुकी है.
दरअसल रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब अकाउंट पर फिल्म जीरो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में शाहरुख खान ढोल पर जमकर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान शाहरुख खुशी से चिल्लाते हुए ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि ओए ले आ अपने तीनों खान, यहीं खड़ा हूं मेरी जान… इसके बाद वीडियो में फिल्म जीरो के पोस्टर के साथ एडवांस बुकिंग की जानकारी भी दी जा रही है.
हाल ही में शाहरुख खान ने भी ट्वीट करके भी जीरो की टिकट एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी खास अंदाज में शेयर की थी. शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भाई बउआ सिंह सुबह से से इसी सोच मैं हूं कि तुम्हें गिफ्ट क्या दूं. तुमने मेरे बर्थडे पर सबको बउआ गिफ्ट किया था, तो तुम्हारा बर्थडे पर मेरी तरह से जीरो की एडवांस बुकिंग शुरू…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…