Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Thugs of Hindostan Dance Video: ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के इस गाने में आसान नहीं था कैटरीना कैफ का डांस, करनी पड़ी कड़ी मेहनत

Katrina Kaif Thugs of Hindostan Dance Video: ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के इस गाने में आसान नहीं था कैटरीना कैफ का डांस, करनी पड़ी कड़ी मेहनत

Katrina Kaif Thugs of Hindostan Dance Video: ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के गाने के रिहर्सल के लिए कैटरीना कैफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कैटरीना कैफ को 360 डिग्री जम्प लगाना था. ऐसा करने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement
Katrina Kaif Difficult Dance Step
  • November 6, 2018 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी. इस बीच अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म की शूटिंग का बिहाइंड-द-सीन वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में कैटरीना कैफ डांस की रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो क्लिप में कैटरीना कैफ डांस के लिए कड़ी मशक्कत करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा है कि इस स्टेप को करना मेरे लिए काफी कठिन काम था. मैंने कई बार प्रैक्टिस की, टीम भी मुझे टेक्निक समझा रही थी लेकिन इसे करना काफी कठिन था. इस स्टेप को लेकर मैं बिल्कुल कॉन्फिडेंट नहीं थी. इस गाने के शूट के आखिरी दिन प्रभु सर ने कहा कि अगर मैं इस स्टेप को लेकर सहज महसूस कर रही हूं तो करुं. मैं इस शॉट को जल्द निपटाना चाहती थी. प्रभु सर ने बताया कि उन्होंने आखिर के लिए इस शॉट को रखा था ताकि आसानी से हो सके.

कैटरीना कैफ का यह वीडियो किसी दर्शक ने शूट किया है. इस वीडियो में वे चोली और हैरम पैंट में नजर आ रही हैं. जीरो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को आखिर इस स्टेप को शूट करने में सफलता मिल जाती है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिलिप मेडोव टेयलर के 1839 में लिखे गए नोवेल ‘कन्फेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है जिसने भारत में ब्रिटिश राज को कड़ी चुनौती दे दी थी. इस फिल्म में अमिताभ, आमिर, कैटरीना के अलावा फातिमा सना शेख, जैकी श्रॉफ और शशांक अरोड़ा भी नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bp1Ci3mAIfu/?utm_source=ig_embed

Thugs Of Hindostan Song Lori: अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज में रिलीज हुआ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का गाना लोरी

Shah Rukh Khan Zero Release: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के लिए रितेश देशमुख ने बदली फिल्म मऊली की रिलीज डेट

Tags

Advertisement