Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंस्टाग्राम डेब्यू के साथ ही Zeenat Aman का बेबाक अंदाज़, बताया-मर्दों ने खींची फोटो…

इंस्टाग्राम डेब्यू के साथ ही Zeenat Aman का बेबाक अंदाज़, बताया-मर्दों ने खींची फोटो…

नई दिल्ली : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ज़ीनत अमान की फैन फॉलोविंग आज भी कम नहीं है. इसका एक और सबूत है उनका अचानक इंस्टाग्राम पर डेब्यू करना और लगातार उनकी फॉलोविंग लिस्ट का बढ़ जाना. जी हां! 70 की दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने […]

Advertisement
  • February 12, 2023 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ज़ीनत अमान की फैन फॉलोविंग आज भी कम नहीं है. इसका एक और सबूत है उनका अचानक इंस्टाग्राम पर डेब्यू करना और लगातार उनकी फॉलोविंग लिस्ट का बढ़ जाना. जी हां! 70 की दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी पहली ही पोस्ट से अपना बेबाक अंदाज़ दिखा दिया है.

कैप्शन ने दिलाई 70’s की याद

दरअसल जीनत ने पहली पोस्ट में अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह ग्रेसफुल लुक में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में उनके शार्ट हेयर दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है और खुद को काफी सिंपल अंदाज़ में कैरी किया हुआ है. फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इसमें ख़ास है अभिनेत्री का कैप्शन. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में बॉलीवुड की पोल खोल दी है. अरे घबराइए नहीं, अभिनेत्री ने कुछ ऐसा भी कंट्रोवर्सियल नहीं कहा है. उन्होंने तो बस अपने दौर को याद किया है.

क्या कहता है कैप्शन?

ज़ीनत अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखती हैं- 70 के दशक में फैशन और फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से मर्दों के वश में हुआ करती थी. अक्सर मैं पूरे सेट पर अकेली औरत हुआ करती थी. मेरे लंबे करियर में मैंने केवल मर्दो को ही फोटोज़ खींचते हुए देखा है. अगर कोई लड़की मेरी तस्वीरें लिया करती थी तो उसे देखना कुछ अलग ही हुआ करता था. जीनत आगे बताती हैं कि यह तस्वीरें उनकी लेडी फोटोग्राफर तान्या ने खींची है. तस्वीर घर पर उनके कम्फर्ट के हिसाब से बिना किसी मेकअप और बिना किसी लाइट के ली गई है. केवल दोपहर की धूप में…

अभिनेत्री आगे बताती हैं कि उनके समय में ऐसा होना काफी दुर्लभ था. लेकिन उन्हें ये देखककर काफी अच्छा महसूस होता है कि आज लेंस के दोनों तरफ महिलाएं काम कर रही हैं.

राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…

Advertisement