Zareen Khan Salman Khan Hook up Rumour: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी और तेलुगू फिल्मों भी काम कर चुकी हैं बहुत जल्द ही जरीन की तेलुगू फिल्म रिलीज होने वाली है. अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म के प्रमोशन के दौरान जरीन खान ने ई-टाइम से बातचीत की जिसमें कई सारी मजेदार बातें सुनने को मिली.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी और तेलुगू फिल्मों भी काम कर चुकी हैं बहुत जल्द ही जरीन की तेलुगू फिल्म रिलीज होने वाली है. अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म के प्रमोशन के दौरान जरीन खान ने ई-टाइम से बातचीत की जिसमें कई सारी मजेदार बातें सुनने को मिली. फिल्मों के बारे में बात करने के साथ-साथ जरीन खान ने कई खुलासे किए जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे. जरीन खान से पूछा गया कि अगर आप अपने बारे में कोई अफवाह फैलाना चाहेंगी तो किस तरह की अफवाह फैलाना पसंद करेंगी.
इस सवाल के जवाब में जरीन ने बताया कि एक मजेदार अफवाह मैं फैलाना चाहूंगी कि सलमान खान मुझसे शादी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, आगे अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह सलमान खान के साथ खुलकर बातचीत करना पसंद करेंगी.जब उनसे पूछा गया कि वह किससे शादी करेंगी या हुकअप करेंगी, कई ऑप्शन भी दिए गए जिसमें सलमान खान, करण सिंह ग्रोवर और गौतम रोडे का नाम शामिल था. जरीन ने इसके जवाब में कहा कि मैं किसी के साथ हुकअप नहीं करना चाहूंगी, रही बात शादी की तो मैं शादी में विश्वास नहीं करती, लेकिन आज के समय में यह एक मजाक बन गया है. लेकिन इस ऑप्शन में मैं.. गौतम शादीशुदा हैं और करण भी शादीशुदा है इसलिए सलमान सलमान को पसंद करते हैं, इसलिए सलमान.
वहीं जरीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म वीर से डेब्यू किया था. इस फिल्म में जरीन के साथ सलमान खान नजर आए थे. कह सकते हैं कि सलमान खान ने ही जरीन को लॉन्च किया था. बॉलीवुड के अलावा जरीन खान पंजाबी फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं और तेलुगू फिल्म में भी बहुत जल्द नजर आने वाली हैं. जिसके लिए फिलहाल वह प्रमोशन में बिजी हैं.
https://www.instagram.com/p/B0_UIYcJUzx/
https://www.instagram.com/p/B0_KJveJpt6/
https://www.instagram.com/p/B0-7AP7HnpK/
https://www.instagram.com/p/B00gV0jpbIK/
https://www.instagram.com/p/B0dhTdwJa8B/
https://www.instagram.com/p/B0aa4bCl0Zq/
https://www.instagram.com/p/B0JAIfklqgV/