सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी, अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज और जरीन खान की भूतिया फिल्म 1921 इस शुक्रवार रिलीज हुई. ट्रेड पंडितों ने कालाकांडी को लेकर भविष्यवाणी की थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर दौड़ाएं तो जरीन खान की फिल्म 1921 की कमाई इन दोनों फिल्मों की कमाई से काफी आगे है.
मुंबई: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर एक दो नहीं बल्कि तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी, अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज और जरीन खान की भूतिया फिल्म 1921. ट्रेड पंडितों ने कालाकांडी को लेकर भविष्यवाणी की थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर दौड़ाएं तो जरीन खान की फिल्म 1921 की कमाई इन दोनों फिल्मोंकी कमाई से काफी आगे है. जी हां ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के 6 दिनों के कलेक्शन की जानकारी दी है.
सबसे पहले बात सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी की, फिल्म के 5 दिनों की कलेक्शन पर नजर डालते हैं. पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रूपए की कमाई की, शनिवार को 1.20 करोड़, रविवार को फिल्म ने 1.40 करोड़ रूपए की कमाई की वहीं सोमवार को 75 लाख और मंगलवार को फिल्म 70 लाख रूपए ही कमा पाई, इस हिसाब से फिल्म की पांच दिनों की कुल कमाई 5.30 करोड़ रूपए रही.
#Kaalakaandi Fri 1.25 cr, Sat 1.20 cr, Sun 1.40 cr, Mon 75 lakhs, Tue 70 lakhs. Total: ₹ 5.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2018
अब बात करते हैं अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज के कलेक्शन की, पांच दिनों में इस फिल्म ने कालाकांडी से थोड़ा सा ऊपर की कमाई की. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 82 लाख रूपए की कमाई की, शनिवार को फिल्म ने 1.51 करोड़ रूपए कमाए, रविवार को 1.71 करोड़, सोमवार को 81 लाख और मंगलवार को फिल्म ने 72 लाख रूपए कमाए, इस तरह से पांच दिनों में फिल्म ने 5.57 करोड़ रूपए का आंकड़ा ही छुआ.
#Mukkabaaz Fri 82 lakhs, Sat 1.51 cr, Sun 1.71 cr, Mon 81 lakhs, Tue 72 lakhs. Total: ₹ 5.57 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2018
अब बात करते हैं बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में कलेक्शन के मामले में इन दोनों फिल्मों कालाकांडी और मुक्काबाज को पीछे छोड़ने वाली विक्रम भट्ट की फिल्म 1921 की जिसमें जरीन खान का चुड़ैल बनीं दिखाई दे रही हैं. जरीन के फैंस को फिल्म में उनका अभिनय काफी पसंद आ रही है. विक्रम भट्ट से लेकर सलमान खान ने भी उनकी तारीफ की है. बता दें 1921 ने शुक्रवार को 1.56 करोड़ रूपए कमाए, शनिवार को फिल्म ने 2.09 करोड़ की कमाई की, रविवार को फिल्म ने 2.80 करोड़ रूपए की कमाई की, सोमवार को 1.62 करोड़ वहीं मंगलवार को फिल्म ने 1.31 करोड़ रूपए कमाए. पांच दिन में फिल्म की कुल कमाई 9.38 करोड़ रूपए रही. अब देखना होगा अगले शुक्रवार तक इन फिल्मों की कमाई का आंकड़ा कहां तक पहुंचता है.
#1921Movie Fri 1.56 cr, Sat 2.09 cr, Sun 2.80 cr, Mon 1.62 cr, Tue 1.31 cr. Total: ₹ 9.38 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2018
सलमान खान से शादी की खबर पर खुलकर बोलीं कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर