नई दिल्ली : विक्की कौशल के साथ आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहीं एक्ट्रेस सारा अली खान की समय पर गाड़ी नहीं आई जिस वजह से उन्हें ऑटो से घर जाना पड़ा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों विक्की कौशल के संग अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके, के प्रमोशन में अभी बहुत व्यस्त चल रहीं हैं. सारा अली खान और विक्की कौशल की एकसाथ ये पहली फिल्म है. फैंस दोनों की जोड़ी को साथ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की उत्सुकता पहले से कई ज्यादा बढ़ गई है. मुंबई में सारा और विक्की बुधवार की रात में ‘जरा हटके, जरा बचके,फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे. उसके बाद जब घर जाने का समय हुआ तब सारा की गाड़ी ने उन्हें धोखा दे दिया और वे समय से घर नहीं पहुंच पाई. ऐसे में एक्ट्रेस ऑटो से घर गई.
सारा अली खान एक इवेंट से घर वापस जा रही थीं. इसी दौरान उन्हें ऑटो से घर जाना पड़ा. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस एक ऑटो रिक्शा की सवारी करते नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर पैपराजी उनसे रिक्शा में सवारी करने के बारे में पूछने लगते हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि ‘आज गाड़ी समय पर नहीं आई’. सारा ने आगे कहा कि वो इससे पहले भी कई बार ऑटो में सफर कर चुकी हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि सारा रिक्शा से उतरते ही फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाने व्यस्त हो जाती हैं. जिसके बाद वो पैपराजी को पोज देते हुए अपने घर में चली जाती हैं. इस बीच सारा एक भी बार ऑटो ड्राइवर को पैसे देती दिखाई नहीं दी.
ऐसे में अब फैंस को ड्राइवर के पैसों की चिंता होने लगी है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ड्राइवर को पैसे कौन देगा.’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ऑटो वाले को न पैसे दिए और ना ही सेल्फी ली उसके साथ.’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऑटो वाले को आज रात में नींद नहीं आने वाली.’ दूसरी तरफ कई फैंस सारा की सादगी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
शाहरुख़ खान ने पूरी की कैंसर पीड़ित की इच्छा, मिलने का किया वादा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…