Inkhabar logo
Google News
Zara Hatke Zara Bachke Release : सारा विक्की की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' हुई रिलीज़, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Zara Hatke Zara Bachke Release : सारा विक्की की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' हुई रिलीज़, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Zara Hatke Zara Bachke

नई दिल्ली : विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बड़े पर्दे पर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. प्रोड्यूसर दिनेश विजान अक्सर छोटे शहरों वाली और मध्यम वर्ग की कहानियों को पर्दे पर लाते हैं और ऐसी ही कहानियां दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाती हैं।

जरा हटके जरा बचके हुई रिलीज़

बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की नई जोड़ियां दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह पैदा कर देती हैं। उन्हीं में से एक जोड़ी ऐसी है विक्की कौशल और सारा अली खान की, जो बड़े पर्दे पर ‘जरा हटके, जरा बचके’ के माध्यम से पहली बार दर्शकों को नजर आने वाली है। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की ‘जरा हटके, जरा बचके’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। प्रोड्यूसर दिनेश विजान अक्सर छोटे शहरों वाली और मध्‍यम वर्ग की कहान‍ियां बड़े पर्दे पर लाते हैं जो दर्शकों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ती है.

ये है कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इंदौर के कपिल दुबे (विक्की कौशल) और सौम्या दुबे, दरअसल सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) अपनी मम्मी-पापा के साथ छोटे से घर में गुजर बसर करते है। कपिल योग की क्लासेज देता है तो वहीं सौम्या एक कोचिंग में पढ़ाती है। इस घर में अब मामा-मामी भी आ गए हैं, जो सारी समस्या के जड़ होते हैं.

घर इतना छोटा होता है कि कपिल सौम्या को हॉल में सोना पड़ता है और शादी के बाद से नए जोड़े को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। प्राइवेसी ढूंढने के कारण कपल को कई बार लॉज में समय बिताना पड़ता है। इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ये जोड़ा एक जुगाड़ लगाता है जिस वजह से बात तलाक तक पहुंच जाती है. लेकिन आखिर एक दूसरे के प्यार में डूबे दोनों क्यों तलाक ले रहे हैं, कहानी आखिर क्या मोड़ लेती है, यह तो फिल्म देखने के बात ही पता चलेगा।

गाने के बिना फिल्म अधूरी

इस फिल्म के गाने की बात करें तो बहुत ज्यादा हिट हैं और फिल्म गाने के बिना अधूरी है। कहीं भी जबरदस्ती म्यूजिक नहीं बजते है, गाने कहानी के साथ आगे बढ़ते हैं. ‘जरा हटके, जरा बचके’ फिल्म की बात करें तो, इसकी कहानी सही मायने में मध्‍यमवर्गीय परिवारों की समस्या को दिखाता है। इस फिल्म की कहानी से आप जुड़ेंगे और फुल फैमिली ड्रामा होने के पैमाने पर ये फिल्म पूरी तरह से उम्मीदों पर खरी उतरेगी। इस फिल्म को सिनेमाघर में परिवार के साथ जरूर देखें।

यह भी पढ़े : 

The Kapil Sharma Show : आमिर खान कपिल शर्मा के फैन हुए, कहा- कभी नहीं बुलाया शो में

Jageshwar Dham : जागेश्वर धाम पहुंचे खिलाड़ी अक्षय कुमार, बोले- दोबारा बहुत जल्द आएंगे…

Tags

box officesara ali khanVicky Kaushalvicky kaushal sara ali khanzara hatke zara bachkezara hatke zara bachke released
विज्ञापन