Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry: सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम का बॉलीवुड से मोहभंग, स्काई इज पिंक साबित हो सकती है अंतिम फिल्म

Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry: सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम का बॉलीवुड से मोहभंग, स्काई इज पिंक साबित हो सकती है अंतिम फिल्म

Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम ने 5 साल बॉलीवुड में बिताने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. जायरा वसीम ने साल 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद नेशनल अवॉर्ड विनर जायरा आमिर खान की ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीं. हाल ही में उन्होंने फरहान अख्तऱ की फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग खत्म की है. उनके संन्यास लेने के बाद फिल्म द स्काई इज पिंक जायरा वसीम की आखिरी फिल्म साबित हो सकती है.

Advertisement
Secret superstar Zaira Wasim disillusionment with Bollywood
  • June 30, 2019 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम ने 5 साल बॉलीवुड में बिताने के बाद अब कुरान का हवाला देते हुए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. जायरा वसीम ने साल 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म दंगल में जायरा आमिर खान की बेटी के रोल में नजर आई थी. इसके बाद जायरा आमिर खान की ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीं. सीक्रेट सुुपरस्टार में जायरा लीड रोल में दिखीं थी. इसके बाद जायरा ने हाल ही में फरहान अख्तऱ की फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग खत्म की है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्टर कर बॉलीवुड से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि स्काई इज पिंक जायरा वसीम की आखिरी फिल्म हो सकती है. बता दें कि जायरा वसीम को फिल्म दंगल में बेस्ट डेब्यू के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

जायरा वसीम ने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है –  5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा और मेरा ये सफर काफी थकाने वाला रहा, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस पोस्ट में कुरान का भी जिक्र किया है. जायरा वसीम ने पोस्ट में लिखा है कि फिल्म इंडस्ट्री का यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है. उन्होंने लिखा है मैं भले ही यहां अच्छे से और एकदम फिट हूं, लेकिन मैं यहां की नहीं हूं और ये मुझे ईमान ने दूर लेकर जा रहा है.

https://www.facebook.com/WZairaaa/posts/378614566192829

बता दें कि जायरा वसीम को फिल्म दंगल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. आमिर खान की फिल्म दंगल में जायरा ने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल प्ले किया था, जिसके लिए जायरा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.

Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry: दंगल स्टार जायरा वसीम का बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास, अल्लाह और कुरान के हवाले से बोलीं – दोहरी जिंदगी में शांति नहीं

Zaira Wasim Film Career: जायरा वसीम ने बॉलीवुड में दंगल फिल्म से बनाई पहचान, जानें सीक्रेट सुपरस्टार से फिल्म द स्काई इज पिंक तक का सफर

Tags

Advertisement