Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zaira Wasim Film Career: जायरा वसीम ने बॉलीवुड में दंगल फिल्म से बनाई पहचान, जानें सीक्रेट सुपरस्टार से फिल्म द स्काई इज पिंक तक का सफर

Zaira Wasim Film Career: जायरा वसीम ने बॉलीवुड में दंगल फिल्म से बनाई पहचान, जानें सीक्रेट सुपरस्टार से फिल्म द स्काई इज पिंक तक का सफर

Zaira Wasim Film Career: जायरा वसीम ने बॉलीवुड से आज यानी 30 जून 2019 को अलविदा कहा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दर्द भरी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट पर उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की बात कही. जायरा ने बॉलीवुड में फिल्म दंगल से डेब्यू किया था. इसके बाद वह फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में दोबारा आमिर खान के साथ काम किया. इनकी अगली और लास्ट फिल्म प्रिंयका चोपड़ा के साथ है. इसका नाम द स्काई ईज पिंक हैं जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Advertisement
Zaira-Wasim-Film-Career
  • June 30, 2019 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  दंगल से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीस के बॉलीवुड से संन्यास लेने के बाद सभी हैरान हो गए हैं. जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पक दर्द भरी पोस्ट शेयर की तो सोशल मीडिया पर काफी कमेंट आने लगे. इसके बाद सोशल मीडिया पर सभी हैरान हो गए हैं.  सबसे पहले उन्होंने फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ काम किया. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया. इस फिल्म के लिए उनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.

इसके बाद वह दोबरा आमिर खान के साथ फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आईं. इस फिल्म में उनको काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्हें कई टीवी शो में भी देखा गया है. अभी तक जायरा ने बॉलीवुड की सिर्फ 2 फिल्मों में काम किया है. उनकी अगली फिल्म द स्काई  इज पिंक हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तार नजर नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. फिलहाल अभी इस फिल्म से उनका कोई भी लुक सामने नहीं आया है. उन्होंने अपने संन्यास की खबर सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के माध्यम से शेयर की आइये पढ़ते है ंकि उऩ्होंने अपनी पोस्ट में क्या-क्या लिखा..

https://www.instagram.com/p/BzUBXYrlsml/

https://www.instagram.com/p/ByI2e4nBrXM/

अभी फिलहाल उन्होंने बॉलीवुड से संन्यास क्यों लिया इस बात की पुष्टि फिलहाल ठीक से नहीं हो पाई  हैं. इनके संन्यास लेने के बाद सोशल ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने किसी दवाब के चलते ये निर्णय लिया है. बता दें कि इससे पहले इस फिल्म दंगल के लिए जायरा वसीम के छोटे बाल करने पर मुस्लिम कटरपंथी ने जान से मारने की धमकी दी थी.  जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए राज्य से सुरक्षा भी मांगी थी. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी कुछ पोस्ट भी डिलिट की थी. 

Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry: दंगल स्टार जायरा वसीम का बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास, अल्लाह और कुरान के हवाले से बोलीं – दोहरी जिंदगी में शांति नहीं

Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry Celebrity Reactions: जायरा वसीम के बॉलीवुड से संन्यास लेने पर फिल्मी सितारों ने कुछ इस तरह से दिए रिएक्शन

Tags

Advertisement