Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry: आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है. फेसबुक और ट्विटर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है. साक्रेट सुपरस्टार एक्ट्रेस जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री से सन्सास लेते हुए इसके पीछे का कारण इस्लाम को प्रति उनका झुकाव बताया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है. फेसबुक और ट्विटर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है. सीक्रेट सुपरस्टार एक्ट्रेस जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्सास लेते हुए इसके पीछे का कारण इस्लाम को प्रति उनका झुकाव बताया है. नेशनल अवॉर्ड विनर जायरा ने अल्लाह और कुरान का हवाला देते कहा है कि वो दोहरी जिंदगी में शांति नहीं, इसलिए वो इंडस्ट्री से सन्यास ले रही हैं. बता दें कि जायरा वसीम अभी तक तीन दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार. वहीं जायरा की जल्द ही प्रियंका चोपड़ा संग द स्काई इज पिंक में भी नजर आने वाली हैं.
जायरा वसीम ने अपने फेसबुक पोस्ट में बॉलीवुड छोड़ने की वजह इस्लाम के प्रति अपने झुकाव को बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इन पांच सालों में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लोगों का बहुत प्यार मिला है, लेकिन ये पांच साल वो अपने आप से लड़ती रही हैं. भले ही वो यहां एकदम फिट हैं, लेकिन वो यहां की नहीं हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मैने अपने आप बहुत समझाया कि वो यहां ठीक हूं. लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी से सारी बरकतों को खो दिया है. उन्होंने आगे यह भी बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री का यह रास्ता उन्हें अल्लाह और कुरान से दूर कर रहा है और वो अपने इमान से भटक रही हैं.
https://www.facebook.com/WZairaaa/posts/378614566192829
जायरा वसीम के जुड़े विवाद
बता दें कि जायरा वसीम ने भले ही इंडस्ट्री में पांच साल बिताए हो लेकिन इतने कम समय में ही उनसे जुड़े कई विवाद भी समय-समय पर सुर्खियों में छाए रहे हैं. कुछ वक्त पहले जायरा वसीम ने फ्लाइट में एक शख्स पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उस आदमी को गिरफ्तार भी कर लिया था. हालांकि बाद में जायरा सोशल मीडिया पर इसे लेकर ट्रोल हो गईँ. लोगों का कहना था कि एक तरफा कार्रवाई की गई है.
इससे पहले जायरा वसीन दंगल फिल्म की शूटिंग के दौरान भी चर्चा में रही थीं. दरअसल, उस वक्त सेट से उनकी कुछ फोटोज लीक हुई थीं, जिसमें उनके कटे हुए बाल देखकर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इसे इस्लाम के खिलाफ ठहरा दिया था. इतना ही नहीं उन्हें और उनके परिवार को जान से भी मारने की धमकी मिली थी.