Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जायरा छेड़खानी केस पर आरोपी की पत्नी का बयान, जायरा ने किया पब्लिसिटी स्टंट

जायरा छेड़खानी केस पर आरोपी की पत्नी का बयान, जायरा ने किया पब्लिसिटी स्टंट

दंगल गर्ल जायरा वसीम अपनी कोई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि यौन उत्पीड़न के कारण मीडिया सुर्खियों में बनी हुई है. जायरा दिल्ली से मुंबई फाइट में थी. जिसमें एक शख्स ने उनके साथ छेड़कानी की थी. जायरा ने इस वाक्या को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया जिसके बाद मामला तुल पकड़ता चला गया. वहीं अब आरोपी की पत्नी ने अपने पति के सपोर्ट में कहा की यह सब पब्लिसिटी स्टंट है.

Advertisement
  • December 11, 2017 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्ली: दंगल फिल्म में शौहरत पाने वाली जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़खानी के आरोपी की पत्नी ने कहा कि यह पब्लिसिटी स्टंट है.एक इंटरव्यू में आरोपी विकास सचदेवा की पत्नी दिव्या सचदेवा ने जायरा के आरोपों को गलत बताया और कहा की एक्ट्रेस का यह पब्लिसिटि स्टंट है. इंटरव्यू में आरोपी की पत्नी ने कहा कि मेरे पति मामा के देहांत हो गया था और वह दिल्ली से मुंबई आ रहे थे. मेरे पति मानसिक रुप से बहुत ही परेशान थे साथ ही वह बहुत थके हुए थे. वहीं आगे दिव्या ने जायरा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब जायरा की मां भी जायरा के साथ मौजूद थी. तो तब उन दोनों ने शोर क्यों नहीं मचाया? क्यों दो घंटे बाद जायरा ने ट्वीट किया?

पति के पक्ष में बोलती हुई आरोपी की पत्नी ने कहा कि मेरे पिता एक आर्मी अफिसर है और मेरे ससूर पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर है. हमारा परिवार एक इज्जतदार परिवार है. हमारे परिवार को महिलाओं की इज्जत करनी आती है.

बता दें कि दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की. उनका ये भी आरोप है कि शि‍कायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की. जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं.

ये भी पढ़े

छोटे पर्दे पर सुपरहिट तो बड़े पर्दे पर फ्लॉप रहे ये कॉमेडी किंग

गुरु मंत्र: पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और इन्हें खत्म करने के वास्तु उपाय

 

Tags

Advertisement