बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दंगल गर्ल जायरा वसीम के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने के बाद राजनीतिक मंच पर भी बहस छिड़ गई है. 18 साल की कश्मीरी गर्ल जायरा वसीम ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बॉलीवुड छोड़ने का एलान किया था. धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने संन्यास की घोषणा की. इसके बाद से ही जायरा वसीम के पक्ष और विपक्ष में राजनीतिक मंच पर भी बहस छिड़ गई है. कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के बीच राजनीतिक घमासान हो गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मिलिंद देवड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी भी जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के मुद्दे पर ऑनलाइन बहस में कूद गए हैं. कुछ नेता जायरा वसीम के कदम के पक्ष में तो कुछ विपक्ष में बात कर रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि वे जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के निर्णय का सम्मान करता हैं. उन्हें कलाकारी करनी है या नहीं इसके लिए उन्हें आजादी है. ऐसी खबरों के बाद इसके पक्ष-विपक्ष में लोगों को बातें करने का मौका मिल जाता है.
दो महीने पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के मुद्दे पर टिप्पणी की. प्रियंका ने एक के बाद एक चार ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. वैसे तो उन्होंने जायरा वसीम के फिल्म छोड़ने के निर्णय को सही बताया लेकिन उनके धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बॉलीवुड से संन्यास लेने की बात पर सवाल उठाए. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमें खुद के मन की सुननी चाहिए. यदि आपका मन कर रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी है तो छोड़ दीजिए. लेकिन यह मत जताइए कि आपका धर्म आपके करियर में बाधा डाल रहा है.
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी ट्वीट कर बताया कि कुछ फर्जी लोग जायरा वसीम और नुसरत जहां पर लेक्चर दे रहे हैं. आपका धर्म आपका करियर या लव लाइफ डिसाइड करे यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है.
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी दी है. उन्होंने ट्वीट कपर लिखा कि हममें से किसी को भी जायरा वसीम की इच्छा पर सवाल करने का कोई हक नहीं है. यह उनकी जिंदगी है और वह क्या करना चाहती हैं, क्या नहीं इसका निर्णय लेने की उन्हें पूरी आजादी है.
दंगल और सीक्रेट सुपर स्टार जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली यंग एक्ट्रेस जायरा वसीम ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स और म्यूजिशियन्स से लेकर राजनेता और आम जनता के बीच बहस का मुद्दा छिड़ गया. जायरा ने अपने बॉलीवुड छोड़ने का कारण अल्लाह और इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान की सीख का हवाला दिया. इस मुद्दे पर लोग उनके फैसले के पक्ष और विपक्ष में बातें कर रहे हैं. सोमवार सुबह खबर आई थी कि जायरा वसीम के मैनेजर ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात कही और उनके बॉलीवुड छोड़ने वाली पोस्ट को गलत बताया. हालांकि सोमवार शाम जायरा वसीम ने खुद ट्वीट कर साफ किया है कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ था और बॉलीवुड छोड़ने का फैसला सही है.
इस बीच बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म इंडस्ट्री में दक्षिणपंथ की आवाज बने विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा कि अगर कला से दूर होकर शांति मिलती तो अकबर अली खान, बिसमिल्लाह खान, जाकिर हुसैन, युसुफ खान, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे कलाकार क्यों इस प्रोफेशन में रहते, क्या हो गया है सभी जगे हुए मुस्लिमों को?
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…