Zaira Wasim Film Retirement Post Ignites Political War: बॉलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट के एलान के बाद कांग्रेस, पीडीपी, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और शिवसेना समेत तमाम पार्टियों के राजनेताओं के बीच बहस छिड़ गई है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मिलिंद देवड़ा, शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने जायरा वसीम के इस्लाम की वजह से बॉलीवुड छेड़ने पर टिप्पणी की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दंगल गर्ल जायरा वसीम के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने के बाद राजनीतिक मंच पर भी बहस छिड़ गई है. 18 साल की कश्मीरी गर्ल जायरा वसीम ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बॉलीवुड छोड़ने का एलान किया था. धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने संन्यास की घोषणा की. इसके बाद से ही जायरा वसीम के पक्ष और विपक्ष में राजनीतिक मंच पर भी बहस छिड़ गई है. कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के बीच राजनीतिक घमासान हो गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मिलिंद देवड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी भी जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के मुद्दे पर ऑनलाइन बहस में कूद गए हैं. कुछ नेता जायरा वसीम के कदम के पक्ष में तो कुछ विपक्ष में बात कर रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि वे जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के निर्णय का सम्मान करता हैं. उन्हें कलाकारी करनी है या नहीं इसके लिए उन्हें आजादी है. ऐसी खबरों के बाद इसके पक्ष-विपक्ष में लोगों को बातें करने का मौका मिल जाता है.
While I respect Zaira Wasim’s decision to quit films & her creative liberty, faith has nothing to do with artistic expression.
Such remarks give fodder to bigots on either side of the divide to misconceive & mislead.https://t.co/df3SBPfT0l
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 1, 2019
दो महीने पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के मुद्दे पर टिप्पणी की. प्रियंका ने एक के बाद एक चार ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. वैसे तो उन्होंने जायरा वसीम के फिल्म छोड़ने के निर्णय को सही बताया लेकिन उनके धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बॉलीवुड से संन्यास लेने की बात पर सवाल उठाए. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमें खुद के मन की सुननी चाहिए. यदि आपका मन कर रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी है तो छोड़ दीजिए. लेकिन यह मत जताइए कि आपका धर्म आपके करियर में बाधा डाल रहा है.
Please practise your faith, if it is your calling, but do not use it to make your religion sound intolerant to career choices, which it clearly isn’t. This actually does a huge disservice to her religion & reinforces the narrative about Islam being intolerant.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 1, 2019
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी ट्वीट कर बताया कि कुछ फर्जी लोग जायरा वसीम और नुसरत जहां पर लेक्चर दे रहे हैं. आपका धर्म आपका करियर या लव लाइफ डिसाइड करे यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है.
Phoneys suddenly lecturing on #ZairaWaseem & #NusratJahan.
I have Hindu & Jain friends right here in SoBo who renounced cushy careers for their gurus & faith.
You can choose whether religion determines your career or love life. Unless minors, let others decide for themselves
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) July 1, 2019
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी दी है. उन्होंने ट्वीट कपर लिखा कि हममें से किसी को भी जायरा वसीम की इच्छा पर सवाल करने का कोई हक नहीं है. यह उनकी जिंदगी है और वह क्या करना चाहती हैं, क्या नहीं इसका निर्णय लेने की उन्हें पूरी आजादी है.
Who are any of us to question @ZairaWasimmm’s choices? It’s her life to do with as she pleases. All I will do is wish her well & hope that what ever she does makes her happy.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 30, 2019
दंगल और सीक्रेट सुपर स्टार जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली यंग एक्ट्रेस जायरा वसीम ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स और म्यूजिशियन्स से लेकर राजनेता और आम जनता के बीच बहस का मुद्दा छिड़ गया. जायरा ने अपने बॉलीवुड छोड़ने का कारण अल्लाह और इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान की सीख का हवाला दिया. इस मुद्दे पर लोग उनके फैसले के पक्ष और विपक्ष में बातें कर रहे हैं. सोमवार सुबह खबर आई थी कि जायरा वसीम के मैनेजर ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात कही और उनके बॉलीवुड छोड़ने वाली पोस्ट को गलत बताया. हालांकि सोमवार शाम जायरा वसीम ने खुद ट्वीट कर साफ किया है कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ था और बॉलीवुड छोड़ने का फैसला सही है.
Why didn’t Akbar Ali Khan, Bismillah Khan, Zakir Hussein, Yusuf Khan, Amir, SRK, Salman etc leave arts to make peace with Allah?
What happened to all woke Muslims?
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 1, 2019
इस बीच बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म इंडस्ट्री में दक्षिणपंथ की आवाज बने विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा कि अगर कला से दूर होकर शांति मिलती तो अकबर अली खान, बिसमिल्लाह खान, जाकिर हुसैन, युसुफ खान, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे कलाकार क्यों इस प्रोफेशन में रहते, क्या हो गया है सभी जगे हुए मुस्लिमों को?
This to clarify that none of my social media accounts were or are hacked and are being handled by me personally. Kindly refrain from believing or sharing claims that state otherwise! Thanks.
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) July 1, 2019