Zaira Wasim Film Retirement Post Divides Bollywood Celebrity: दंगल गर्ल जायरा वसीम के बॉलीवुड से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर उनके पक्ष और विपक्ष में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. रवीना टंडन ने लिख ट्वीट कर कहा कि बॉलीवुड में एक-दो फिल्मों में काम करने वाली एक्टर्स को जाने देना चाहिए और जिस उल्टे रास्ते पर वह चलना चाहती हैं कि वह सोच वह अपने तक सीमत रखें और कहीं ना दूसरों तक ना पहुंचने दें. वही लेखक तसलीम नसरीन और एक्टर के आर के ने भी गुस्सा जताया है. वहीं विद्या बालन के पति और स्काई इज पिंक के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सपोर्ट किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्ट्रेस जायरा वसीम ने जैसे ही बॉलीवुड से अलविदा लेने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की उसके बाद से पूरे देश में हंगामा मच चुका है. सोशल मीडिया पर फिल्मों सितारों ने जायरा के पक्ष और विपक्ष में ट्वीट करना शुरू कर दिए हैं. इस क्रम में सबसा पहला ट्वीट रवीना टंडन का आया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह उनके निर्णय की इज्जत करती हैं क्योंकि वह अपनी लाइफ में वह कुछ भी कर सकती हैं ये उनकी निर्णय हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा अध्यात्मक खोज सुंदर चीज हैं, लेकिन जायरा की इस सोच से दूसरों को नुकसान नहीं होना चाहिए.
इसके अलावा बॉलीवुड में अक्सर सभी मुद्दों पर अपनी बेबाक रखने वाले एक्टर्स के के आर ने भी ट्वीट कर अपने अपने मन की बात प्रकट ही है. उन्होंने लिखा कि जायरा ड्रामा कर रही है और ये कहीं नहीं जाएगी. आमिर खान इसको लेकर और फिल्म बनाएंग ये सब बस एक पब्लिसिटी स्टंट है. वही लेखिका तसलीम नसरीन ने लिखा कि लोग कह रहे हैं कि अभिनेत्री जायरा वसीम ने धर्म के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया है, अगर ऐसा है तो वह उनका सम्मान हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि महिलाओं को गलत तरीके से पितृसत्तात्मक समाज द्वारा दब्बू, आश्रित, अनपढ़, दास, सेक्स ऑब्जेक्ट, चाइल्डबियरिंग मशीनों द्वारा ब्रेनवाश किया जाता है। महिलाएं के पास स्वतंत्रता पाने का कोई भी विकल्प नहीं हैं.
People are saying actress Zaira Wasim's CHOICE to quit acting for religion shld be respected.Really?Women are brainwashed by misogynistic patriarchal society to be submissive,dependent,illiterate,slaves,sex objects,childbearing machines.Women hv no freedom or option to choose-
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 1, 2019
I will say to all the people, that pls don’t trust #ZairaWasim! She is doing all this for the publicity only. She is the biggest drama girl. She is in the Bollywood and she will never leave it. Don’t worry, Aamir khan will produce more films for her.
— KRK (@kamaalrkhan) July 1, 2019
I respect her decision to quit,announce to her fans,her life,her choice.would’ve been more graceful if she had not condemned all as the reason for doing so.discovering spirituality is beautiful,but don’t demean others.When girls in industry are wronged, I’m the first to protest. https://t.co/DV8KVU3bfi
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 1, 2019
जायरा वसीम के बॉलीवुड को अलविदा कह देने वाला फैसले पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धर्म के नाम पर इंडस्ट्री छोड़ना का फैसला जायरा का अपना नहीं है बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए दबाव बनाया गया है. अगर वो ऐसा फैसला ले रही हैं वो मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. हमे उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए.’
Veteran actor Anupam Kher on #ZairaWasim: If she took this decision in the name of religion then maybe it wasn't her decision, maybe she was forced to do it but that is her life, if she wants to take that decision I respect her, we should leave her alone but I was saddened by it. pic.twitter.com/ERxIWXSrUR
— ANI (@ANI) July 1, 2019
फिल्म निर्देशक ओनिर ने कहा, ‘कौन सा प्रोफेशन हमे खुशी दे रहा है इससे चुनने का हर किसी को पूरा अधिकार है.
It's someone's right to choose what profession one finds happiness in. Wish the decision did not have to be accompanied with a sermon on "good way of life" #ZairaWasim .The opposite is a huge struggle for many who are prevented to make the choice citing the idea as anti religion
— iamOnir (@IamOnir) June 30, 2019
वही एक इंटरव्यू में विद्या बालन के पति और स्काई ईज पिंक के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने जायरा केे धर्म के नाम पर बॉलीवुड से विदा लेने के निर्णय पर कहा कि वह उनके निर्णया उनका निजी मामला है और उन्होंने यै फैसल किया है तो काफी सोच समझ कर लिया होगा.
तो आइये जानते हैं कि जायरा ने बॉलीवुड से सन्यास लेने के बाद क्या क्या- क्या कहा.. देखें उनकी पोस्ट हालांकि आज उस पोस्ट पर जायर के मैनेजर ने कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था.
https://www.instagram.com/p/BzUBXYrlsml/