Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जहीर खान को दीवाना कर देगी उनकी बेगम सागरिका घाटगे की ये खूबसूरत फोटो, ऑफ शोल्डर गाउन में ढा रही हैं कहर

जहीर खान को दीवाना कर देगी उनकी बेगम सागरिका घाटगे की ये खूबसूरत फोटो, ऑफ शोल्डर गाउन में ढा रही हैं कहर

शाहरुख खान की फिल्‍म 'चक दे इंडिया' में प्रीति सबरवाल के किरदार में नजर आई सागरिका घाटगे को ज्यादातर लोग प्रीति सबरवाल के नाम से ही जानते हैं. इस फिल्म के एक दृश्य में आपने देखा होगा कि सागरिका ने एक क्रिकेटर के प्रपोजल मानने से इंकार कर देती हैं लेकिन असल जिंदगी में वह एक क्र‍िकेटर का जादू खुद पर चलने से बचा नहीं पाई. और जहीर खान से शादी कर ली. सागरिका घाटके को फिल्‍म 'चक दे इंडिया' के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का अवार्ड भी मिला था.

Advertisement
वायरल फोटो
  • February 8, 2018 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटके को कौन नहीं जानता. वैसे तो सागरिका घाटके बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में अभिनय कर दुनिया भर में मशहूर हो गई थी लेकिन उससे भी ज्यादा सुर्खियां सागरिका घाटके ने क्रिकेटर जहीर खान से शादी करके बटोरीं. सागरिका घाटके सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है इसलिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करना नहीं भूलती.

सागरिका घाटके ने अपनी शादी के साथ-साथ हनीमून की तस्वीरें भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें सागरिका काफी खूबसूरत लग रही थी, सागरिका की सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई और लोगों ने उनकी सभी तस्वीरें बहुत पसंद भी की. एक बार फिर सागरिका घाटके ने थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में सागरिका घाटके ग्रीन गाउन किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Be7Rx4YDUn_/?hl=en&taken-by=sagarikaghatge

सागरिका घाटके की फिल्मी करियर पर गैर करें तो उनका करियर कुछ खास तो नहीं रहा लेकिन चक दे इंडिया में अभिनय करने के बाद से लोग सागारिका घाटके  को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की एक्ट्रेस के रुप में जानते हैं. वहीं सागरिका घाटके  ने पिछले साल जहीर खान से शादी की थी .सागरिका के पति और क्रिकेटर जहीर खान क्रिकेट वर्ल्ड के जाने-माने नाम हैं. हाल ही में सागरिका घाटके लैक्मे फैशन वीक में नजर आई थी. सागरिका ने गाउन पहन रखा था जिसमें गजब की खूबसूरत लग रही थी.

जहीर खान ने शेयर की पत्नी सागरिका घाटगे की परेशान दिख रही फोटो, युवराज सिंह ने कमेंट्स कर ले लिये मजे

Happy Birthday Sagarika Ghatge: 32 की हुईं जहीर खान की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे

Tags

Advertisement