Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सागरिका घाटगे के साथ महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे जहीर खान ने लगाया लंबा लाल टीका, फोटो वायरल

सागरिका घाटगे के साथ महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे जहीर खान ने लगाया लंबा लाल टीका, फोटो वायरल

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने कोल्हापुर मंदिर में दर्शन किये. इस दौरान पत्नी सागरिका के संग जहीर खान ने लंबा लाल टीका लगाए हुए दिखें.दोनों की जोड़ी को उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि जहीर और उनकी पत्नी को ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट का सामना नहीं करना पड़ा. जोकि बहुत ही सकारात्मक पहल है. इससे पहले भी विराट कोहली, अनुष्का, मो शम्मी, को भद्दे कमेंट को धर्म से जुड़ी कमेंट सुनने पड़े हैं.

Advertisement
Zaheer Khan
  • December 5, 2017 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे 23 नवंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. जहीर खान और सागरिका की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. जहीर और सागरिका की जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. जहीर खान और उनकी पत्नी कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर दर्शन करने भी गए. इस दौरान दोनों सितारे मीडिया के द्वारा खूब स्पॉट किये गये. इस वक्त जहीर ने माथे पर लंबा लाल टीका भी लगाया हुआ. लेकिन पहले की तरह इस बार धर्म से जुड़े भद्दे कमेंट जैसा व्यवहार देखने को नहीं मिला.

जी हां, इस बार शायद ये किसी ने गौर न किया हो, लेकिन ये काफी सकारात्मक व्यवहार देखने को मिला है. अगर आपको याद हो तो इससे पहले कई क्रिकेटर और सेलेब्स को भद्दे कमेंट का सामना करना पढ़ा है. कुछ ट्रोलर्स ने तो कप्तान विराट कोहली और अनुष्का को इतना परेशान किया कि विराट कोहली को सोशल मीडिया पर ये तक लिखना पड़ा कि प्लीज महिला की रिस्पेक्ट तो करिये. इतना ही नहीं क्रिकेट मो शम्मी की वाइफ को तो ट्रोलर्स ने कपड़े पहनने का सलीखा तक सिखा डाला था.

जहीर खान और सागरिका घाटगे की इंटरकास्ट शादी की है. दोनों की समझ और प्यार की वजह दोनों ने शादी का निर्णय लिया. शायद ऐसा पहली बार है जब लोगों ने भी इस हकीकत को स्वीकारा है. जहीर खान और सागरिका ने शादी के तुरंत बाद मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. हमारे समाज में हो रहे परिवर्तनों को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. इतना ही नहीं जहीर और सागरिका की शादी पर उठाए सवाल और घर वापसी जैसे ट्वीटस पर कुछ यूजर्स ने खुल कर इसका विरोध किया. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि जहीर खान और सागरिका ने एक दूसरे के धर्म की रिस्पेक्ट की है, ये कैसे लव जिहाद हो सकता है.

https://www.instagram.com/p/BcRHVPxn3CT/

https://www.instagram.com/p/Bb8mQirlxMh/?taken-by=zaheer_khan34

https://www.instagram.com/p/BcRHVPxn3CT/

जहीर खान की रिसेप्शन पार्टी में साथ दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, डांस करते VIDEO वायरल

शादी के बाद जहीर खान और सागरिका घाटगे ने करवाया पहला फोटोशूट, देखें तस्वीरें

 

Tags

Advertisement