Zaban Sambhal Ke Trailer: पंकज कपूर, शोभा खोटे और विजू खोटे अभिनीत शो जबान संभाल के वापस आ रहा है. लेकिन इस बार एकता कपूर के आल्ट बालाजी ALT Balaji पर वेब सीरिज के रुप में. शो में इस बार पंकज कपूर के रोल में एक्टर सुमित राघवन नजर आएंगे जो हिंदी टीचर बने है. शो जबान संभाल के का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें इस बार डबल मीनिंग डायलॉग्स की भरमार है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फेमस मजेदार कॉमेडी सीरिज जबान संभाल के एक बार फिर वेब सीरिज के जरिए आपको हंसाने आ रहा है. एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी पर शो नई कास्ट के साथ टेलिकास्ट होगा. तीन साल पहले जबान संभाल के में पंकज कपूर, टॉम ऑल्टर, शोभा खोटे और विजू खोटे ने अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों के दिल में जगह बनाई थी. इस बार शो में पंकज कपूर के रोल में एक्टर सुमित राघवन नजर आएंगे जो हिंदी टीचर बने हैं. Alt Balaji ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेजों पर शो का प्रोमो रिलीज किया है.
प्रोमो में शो के सभी कैरेक्टर्स नजर आ रहे है और पीछे शो का टाइटल ट्रैक बज रहा है, जो ओरिजनल ट्रैक का एक रीमिक्स्ड वर्जन है. जबान संभाल के पुराने शो का सीक्वेल है इसलिए नई कास्ट के साथ इसमें नया एंगल जोड़ा गया है. लेकिन इस बार मेकर्स ने डबल मीनिंग डायलॉग और इशारों जो गलत भावना से की गई हो का सहारा लिया है, जो शो के मजेदार ट्रैक को फीका कर रहा है.
https://www.facebook.com/ALTBalaji/videos/2108553172792947/
प्रोमो में, एक स्टूडेंट सुमित राघवन को बताता है- ‘जी तो कर राहा है आपके मुंह में दे दूं.’ और, बाद में वह ‘घी शक्कर’ जोड़ता है. एक अरब छात्र खुद को एक अंग्रेजी महिला के सामने इंट्रोड्यूस करता है, जो उस महिला को परेशान कर देता है. स्टूडेंट का नाम उसका नाम अल फकर है और जिसे महिला शुरुआत में गलत समझ लेती है. ऐसा लगता है कि जबान संभाल के का यह रीमेक फैंस को निराश कर सकता है. श्रीमान श्रीमती, हम पांच, साराभाई बनाम साराभाई भी अपना ओरिजनल जादू स्क्रीन पर फिर से दिखाने में नाकामयाब रही थी.
https://www.youtube.com/watch?v=8KvlETkQ1Q8
https://www.youtube.com/watch?v=J0Yese7Z364