Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धनश्री की उंगलियों पर युजवेंद्र चहल करते हैं भांगड़ा, सबके सामने खुद खोल दी पोल

धनश्री की उंगलियों पर युजवेंद्र चहल करते हैं भांगड़ा, सबके सामने खुद खोल दी पोल

शो झलक दिखला जा की बात करें तो इसमें धनश्री और युजवेंद्र चहल ने एक गेम खेला था. इस दौरान धनश्री को बोर्ड पकड़ना था जिस पर एक शब्द लिखा था. और युजवेंद्र को धनश्री को वो बातें समझानी पड़ीं.

Advertisement
  • January 8, 2025 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 20 hours ago

नई दिल्ली: धनश्री वर्मा एक पारंपरिक डांसर और कोरियोग्राफर हैं. वह रियलिटी शो प्रेटेंड में भी नजर आई थीं. इस शो के लिए उनके क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल भी अमेरिका गए थे. यहां दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. धनश्री का डांस देख युजवेंद्र मंत्रमुग्ध हो गए. बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल इन दिनों सुर्खियों में हैं. आजकल ऐसी अफवाहें है की दोनों बहुत जल्द तलाक ले सकते हैं. उन्होंने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है. युजवेंद्र ने धनश्री के साथ सारी फोटोज भी हटा दी हैं. हालांकि, कपल ने इस पर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

युजवेंद्र का खुलासा

शो झलक दिखला जा की बात करें तो इसमें धनश्री और युजवेंद्र चहल ने एक गेम खेला था. इसी बीच धनश्री वर्मा को बोर्ड पकड़ना था जिस पर एक शब्द लिखा था. और युजवेंद्र को धनश्री को वो बातें समझानी पड़ीं. इस दौरान खूब मस्ती-मजाक हुआ. पहला शब्द डायमंड था. जब धनश्री ने डायमंड लिखा हुआ बोर्ड पकड़ा था तो युजवेंद्र ने कहा था कि लड़ाई के बाद आप यही चीज डिमांड करती हैं. लेकिन धनश्री इस शब्द का अंदाजा नहीं लगा पाईं. जब धनश्री ने ये बातें देखीं तो उन्होंने कहा कि उन्होंने डायमंड नहीं मांगे थे. दरअसल युजवेंद्र ने ही डायमंड पहना हुआ है.

धनश्री की उंगलियों पर करते हैं भांगड़ा

इसके बाद दूसरा शब्द था भांगड़ा. उन शब्दों को देखने के बाद युजवेंद्र कहते हैं, ये वो शब्द हैं जो मैं आपकी उंगलियों पर कहता हूं। तो धनश्री कहती हैं- तुम मेरी उंगलियों पर क्या कर रहे हो? आप नाचते हो. यह सुनकर सभी हंस पड़ते हैं तो युजवेंद्र कहते हैं ये अलग है. फिर सभी हिंट देते हैं कि युजवेंद्र को क्या सिखाया गया है. लेकिन धनश्री को ये बातें समझ नहीं आ रही हैं. आपको बता दें कि इस एपिसोड में पता चला कि युजवेंद्र धनश्री को प्यार से भिंडी बुलाते हैं.

Also read…

जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होगा ये बॉलीवुड कपल, बनेंगे शाहरुख खान के पड़ोसी

Advertisement