Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैरी पॉटर सीरीज की तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच

हैरी पॉटर सीरीज की तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच

इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी ने शिबानी दांडेकर के चैट शो मिस फील्ड में खुलासा किया है कि वे हैरी पॉटर सीरीज की तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कीच ने कहा कि उन्होंने हैरी पॉटर एंड फिलॉस्फर स्टोन', 'हैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स' और 'हैरी पॉटर एंड द प्रिजनर ऑफ अज़काबन में काम किया है.

Advertisement
Yuvraj Singh’s wife Hazel Keech acted in 3 Harry Potter films
  • September 25, 2018 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने एक टॉक शो में खुलासा किया है कि वे हैरी पॉटर सीरीज की तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हेजल कीच सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में भी रोल कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें बिग बॉस 7 में पार्टीसिपेट करने के चलते जाना जाता है. हैरी पॉटर में काम करने के बारे में हेजल कीच ने शिबानी दांडेकर के चैट शो मिस फील्ड शो में खुलासा किया. हेजल कीच ने कुछ साउथ की फिल्मों और विज्ञापनों में भी काम किया है. इसके बाद उन्हें बॉडीगार्ड से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.

हेजल कीच ने इस टॉक शो में युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की. युवराज सिंह और हेजल कीच की साल 2016 में शादी हुई थी. एक्टिंग में करियर और आगामी रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बतौर चाइड आर्टिस्ट हैरी पॉटर सीरीज की तीन फिल्मों में काम किया है. कीच ने बताया कि वह ‘हैरी पॉटर एंड फिलॉस्फर स्टोन’, ‘हैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स’ और ‘हैरी पॉटर एंड द प्रिजनर ऑफ अज़काबन’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं.

हेजल कीच ने हैरी पॉटर की फिल्म में हॉगवर्ट्स स्कूल की स्टूडेंट का रोल किया था. हेजल कीच ने कहा कि हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में काम करना एक शानदार अनुभव था. उन्होंने कहा कि वेस्ट की फिल्मों में पेशेवर लोगों की भरमार है और वे छोटी-छोटी चीजों को भी काफी गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग से पहले हमें ट्यूशन और टुटोरियल दिए जाते थे ताकि एक्टिंग करने में मुश्किल ना हो.

https://www.instagram.com/p/BnQkE8IF0_w/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BlU2mJUlowb/?taken-by=hazelkeechofficial

Asia Cup 2018: पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर रोहित शर्मा ने दिखाया दम, वनडे क्रिकेट में 7,000 रन पूरे

पिंक शॉर्ट ड्रेस में किम शर्मा की नजर आईं सेक्सी टांग, कातिलाना अंदाज को देख मर मिटेंगे आप

Tags

Advertisement