Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • युवराज सिंह के घर आया नन्हा मेहमान, फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की

युवराज सिंह के घर आया नन्हा मेहमान, फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की

नई दिल्ली : भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के घर में खुशखबरी आई है. दरअसल युवराज के घर एक नन्हा मेहमान आया है.उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर कर दी. पोस्ट में युवराज सिंह ने फैमिली फोटो डाली है जिसमें उनके साथ उनका बच्चा और पत्नी हैजल […]

Advertisement
  • June 19, 2022 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के घर में खुशखबरी आई है. दरअसल युवराज के घर एक नन्हा मेहमान आया है.उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर कर दी. पोस्ट में युवराज सिंह ने फैमिली फोटो डाली है जिसमें उनके साथ उनका बच्चा और पत्नी हैजल कीच नजर आ रही है.

 

क्या रखा हैं बच्चे का नाम

युवराज और हैजल ने अपने बच्चे का नाम ‘ओरियन हैजल कीच’ रखा है. युवराज ने बच्चे का फोटो शेयर करते हुए लिखते है- दुनिया में तुम्हारा स्वागत है. मम्मी और डैडी को अपने छोटे “पुत्तर” से बहुत प्यार है. तेरी हर मुस्कान से मेरी आँखे झिलमिलाती हैं, जैसे सितारों के बीच तेरा नाम लिखा हुआ हो .

 

नन्हे मेहमान का किया वेलकम

टीम इंडिया के फॉर्मर ऑल राउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच ने अपने घर एक नन्हे मेहमान का स्वागत किया है. हेजल और युवराज एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं. इस मौके पर युवराज ने सभी से इस खुशखबरी को साझा करते हुए इस बात की भी मांग की हैं कि वे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और उन्हें प्राइवेसी की जरुरत हैं. युवराज और हेजल अपनी जिंदगी का एक नया पड़ाव शुरु करने जा रहे हैं. आइए, उनकी इस अनोखी लव-स्टोरी पर एक नजर डालते हैं।

एक दूसरे से अलग सोचते हैं कपल

हेजल कीच और युवराज ए क दूसरे से बहुत अलग हैं, एक भारत का देसी मुंडा है तो दूसरी ब्रिटिश नारी. लेकिन, दोनों एक चीज पर आकर मिले और वह चीज थी उनका प्यार. युवराज और हेजल 30 नवंबर, 2016 में शादी की थी.

एक शो के दौरान युवराज ने बताया था कि उन्होंने हेजल को पहली ही नजर में देखकर उनसे कॉफी पर चलने के लिए पूछ था. हालांकि, हेजल को युवराज में कुछ खास इंट्रेस्टदिलचस्पी नहीं थी पर वे उन्हें मना करके उनका इगो हर्ट नहीं करना चाहती थीं. इसलिए डेट पर जाने से बचने के लिए हेजल हां तो कह देती लेकिन हां कहकर अपना फोन स्विच ऑफ करके छोड़ देती थीं. ऐसा हेजल ने तकरीबन 8 से 9 बार किया. हेजल कहती हैं कि उन्हें बिल्कुल मालूम नहीं था कि युवराज से मिलकर उनकी जिंदगी बदल जाएगी.

 

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement