बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी आज 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले है. बिग बॉस 9 में मिले प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की शादी की तैयारियां धूमधाम से हो रही है. मेंहदी सेरेममी, रिंग सेरेमनी से लेकर संगीत फंक्शन में युविका चौधरी और प्रिंस नरुला एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आए. 10 अक्टूबर से शुरु हुई शादी की रस्मों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. व्हाइट ऑफ शोल्डर ब्लाउज और खूबसूरत लहंगे में सजी युविका चौधरी और पीच रंग की शेरवानी में प्रिंस नरुला परफेक्ट कपल लग रहे थे.
दोनों की संगीत सेरमेनी में टीवी जगत के कई सितारें पहुंचे जिन्होंने अपने डांस से संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए. रणविजय सिंहा, कीथ स्वीक्वेरा-रौशेल राव, करन कुंद्रा- अनुशा दांडेकर, प्रियांक शर्मा, रश्मि देसाई, मंदाना करीमी, टैरेंस लुईस से लेकर बॉलीवुड सिंगर की जोड़ी मीत बदर्स और मोनिका बेदी ने युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की संगीत सेरेमनी को और भी खूबसूरत बना दिया है.
दोनों की खूबसूरत जोड़ी आज पंजाबी रिति रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे. इससे पहले दोनों अपना प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवा चुके है. दोनों पहली बार बिग बॉस 9 में मिले थे और युविका चौधरी की खूबसूरत स्माइल पर प्रिंस नरुला अपना दिल हार बैठे थे. युविका चौधरी शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम में नजर आई थी. जबकि प्रिंस नरुला रियलिटी टीवी शोज रोडीज 12, स्पिलिट्सविला 8 और बिग बॉस 9 के विनर रह चुके है.
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…