Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yuvika Chaudhary Photo: हनीमून पर पति प्रिंस नरुला के साथ मालदीव्स पहुंचीं युविका चौधरी, शेयर की खूबसूरत फोटो

Yuvika Chaudhary Photo: हनीमून पर पति प्रिंस नरुला के साथ मालदीव्स पहुंचीं युविका चौधरी, शेयर की खूबसूरत फोटो

Yuvika Chaudhary Photo: हाल ही में प्रिंस नरुला के साथ शादी रचाने वाली अभिनेत्री युविका चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून की एक शानदार फोटो शेयर की है. जिसमें वे मालदीव्स में एक पूल में मस्ती करती दिखाई पड़ रही हैं.

Advertisement
yuvika chaudhary
  • October 24, 2018 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बिग बॉस सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरुला और एक्ट्रेस युविका चौधरी ने हाल ही में शादी रचाई है. दोनों हनीमून के लिए मालदीव्स गए हैं. मालदीव्स में मस्ती करते हुए युविका ने पहले और शानदार फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में युविका एक पूल में मजे कर रही हैं. उन्होंने हाथ में चूड़ा पहना हुआ है और वे काफी खुश दिखाई पड़ रही हैं. फोटो के साथ युविका चौधरी ने कैप्शन में लिखा है मेरा लिए जिंदगी सिर्फ एक बोट पर बैठकर प्रिंस नरूला के साथ पानी में गायब होना है.

बता दें प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की प्री वेडिंग सेरिमनी से लेकर शादी तक की कई तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ रहे हैं. उनकी मेहंदी और मंडप तक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. युविका के इस इंस्टाग्राम पोस्ट के नीचे कमेंट में लोग उन्हें और प्रिंस को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं तो कोई कह रहा है खूबसूरत तस्वीर. बता दें कि हाल ही में युविका और प्रिंस की शादी के बाद से दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छा गई थीं.

शादी से कुछ ही समय पहले प्रिंस नरूला ने अभिनेत्री युविका चौधरी के साथ रिश्ते की बात कबूल करते हुए कहा था कि उन्होंने युविका संग रिश्ते में आने के बाद दोनों के बीच केमिस्ट्री के महत्व को महसूस किया.

https://www.instagram.com/p/BpSSwycl0Ay/

Yuvika Chaudhary Beautiful Instagram Photo: शादी के बाद दिखा युविका चौधरी का दिलकश अंदाज

Yuvika Chaudhary-Prince Narula Sangeet: प्रिंस नरुला-युविका चौधरी आज करेंगे शादी, संगीत में उमड़े टीवी के कई नामचीन सितारे

Tags

Advertisement