Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prince Narula Yuvika Chaudhary Marriage Rituals: शादी के बाद होने वाली रस्मों में प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी को हराकर जीता उनका दिल, देखें वीडियो

Prince Narula Yuvika Chaudhary Marriage Rituals: शादी के बाद होने वाली रस्मों में प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी को हराकर जीता उनका दिल, देखें वीडियो

Prince Narula Yuvika Chaudhary Marriage Rituals: बिग बॉस के घर में मिलने वाले लव बर्ड्स प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि शादी के बाद होने वाली रस्मों में प्रिंस ने युविका को हराकर कैसे जीता उनका दिल.

Advertisement
Prince Narula and Yuvika Chaudhary video of rituals
  • October 14, 2018 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Prince Narula Yuvika Chaudhary Marriage Rituals: बिग बॉस के घर में मिलने वाले लव बर्ड्स प्रिंस नरूला और युविका चौधरी काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के अटूट बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने बेहद धूमधाम से शादी की. शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी के बाद होने वाली रस्मों में प्रिंस ने युविका को हराकर उनका दिल जीत लिया.

यह वीडियो उस समय का है जब शादी के बाद युविका पहली बार पति प्रिंस नरूला के घर पहुंचीं. वीडियो में नवदंपति के सामने एक थाली रखी हुई है, जिसमें दूध है. दोनों को उसमें डाली गई अंगूठियां ढूंढनी हैं. युविका से पहले प्रिंस अंगूठी ढूंढ लेते हैं और उसके अगले ही पल युविका को भी अंगूठी मिल जाती है और फिर दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं. इसी तरह युविका और प्रिंस यानी ‘प्रिविका’ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. प्रिंस के घर पहुंचने पर युविका ने गाना गाया और डांस भी किया.

बताते चलें कि दोनों ने मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में शादी की. उनकी शादी में बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां पहुंची थीं. दोनों ने 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन रखा है. उम्मीद की जा रही है कि ‘प्रिविका’ के रिसेप्शन में बॉलीवुड समेत छोटे पर्दे के कई कलाकार पहुंच सकते हैं. हाल ही में यह खबर भी आई थी कि शादी के बाद प्रिंस ने युविका को करीब ढाई करोड़ रुपये की कार (BMW i8) गिफ्ट की है. दोनों का कार से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं शादी और युविका के विदाई के वक्त का भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिंस युविका की विदाई के गम में रो रही मम्मी को बड़े ही प्यार से चुप करा रहे हैं.

Prince Narula Yuvika Chaudhary first Marriage liplock kiss : शादी के बाद युविका चौधरी के साथ प्रिंस नरूला की पहली किस, वीडियो वायरल

https://www.instagram.com/p/Bo6IN6yl8I6/?utm_source=ig_web_copy_link

Tags

Advertisement