Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yuvika Chaudhary Beautiful Instagram Photo: शादी के बाद दिखा युविका चौधरी का दिलकश अंदाज

Yuvika Chaudhary Beautiful Instagram Photo: शादी के बाद दिखा युविका चौधरी का दिलकश अंदाज

Yuvika Chaudhary Beautiful Instagram Photo:टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी फोटो और हर बात सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में फोटो शेयर कि है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
  • October 20, 2018 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Yuvika Chaudhary Beautiful Instagram Photo: छोटे पर्दे की शानदार जोड़ी प्रिंस नरुला और युविका चौधरी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और वो शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. फोटो में दोनों का लुक काफी शानदार लग रहा था. हाल ही में युविका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में युविका ने यलो और ऑरेज कलर का गाउन पहना है साथ ही युविका ने अपने हाथों में शादी का चूड़ा पहना है. अभी भी युविका के हाथ की मेहदी में साफ दिखाई दे रही हैं. फोटो में उनकी स्माइल बहुत कातिलाना लग रही थी. युविका ने अपने बालों को खुला कर रखा है साथ ही लुक के हिसाब से ही युविका ने अपने फेस पर मेकअप किया था. जो उनपर काफी सूट हो रहा है.

युविका चौधरी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है In Chd ❤️. फैंस उनकी स्माइल के साथ उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं. युविका ने इसे पहले भी वीडियो शेयर किया था. जिसमें दोनों गरबा करते दिखाई दे रहे थे. ये वीडियो में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फैंस को उनका वीडियो बहुत पसद आ रहा हैं. दोनों का प्यार देखने वाला है.

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की शादी में कई बड़े सितारें शामिल हुए थे. नेहा धूपिया भी शदी में आशीर्वाद देने पहुंची. दोनों की प्रेम की कहानी बिग बॉस से शुरु हुई थी. प्रिंस ने शो रोडीज में भी काम किया था. साथ ही युविका ने ओम शांतिओम में काम कर चुकी हैं साथ ही कई एल्बम में भी काम कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BpHjsmjFlhd/?taken-by=yuvikachaudhary

https://www.instagram.com/p/Bo95mEhFJ9B/?taken-by=yuvikachaudhary

Prince Narula Yuvika Chaudhary Marriage Rituals: शादी के बाद होने वाली रस्मों में प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी को हराकर जीता उनका दिल, देखें वीडियो

Bigg Boss 12 October 12 Written Updates: सृष्टि रोडे और सबा, सोमी खान को घरवालों ने भेजा जेल

Tags

Advertisement