Advertisement

YRKKH Written Update : अक्षरा खुद को ठहराएगी अभिमन्यु की हालत का जिम्मेदार

नई दिल्ली : स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अक्षरा और अभिमन्यु की दूरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है। आज के एपिसोड में अक्षरा को पता चल जाएगा कि अभिमन्यु नींद की गोलिया ले रहा है. अक्षरा और अभिमन्यु एक […]

Advertisement
YRKKH Written Update : अक्षरा खुद को ठहराएगी अभिमन्यु की हालत का जिम्मेदार
  • October 26, 2022 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अक्षरा और अभिमन्यु की दूरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है। आज के एपिसोड में अक्षरा को पता चल जाएगा कि अभिमन्यु नींद की गोलिया ले रहा है.

अक्षरा और अभिमन्यु एक साथ

निष्ठा नील और आरोही को तिलक-पूर्व अनुष्ठान करने के लिए कहती है. आरोही और नील रस्म के अनुसार कागज पर अपने हाथ की छाप लगा देते हैं. निष्ठा मंजरी को स्मृति के रूप में कागज पर साइन करने के लिए कहेगी. कागज पर दस्तखत करते समय मंजरी की साड़ी में आग लग जाती कि तभी मंजरी को बचाने के लिए अभिमन्यु और अक्षरा दौड़ जाते हैं और दोनों अनुष्ठान कर लेते हैं. दूसरी ओर आरोही, अक्षरा पर उसके फंक्शन को बर्बाद करने का आरोप लगाती है. अक्षरा अपना बचाव भी करती है.

फंक्शन में हुआ बवाल

नील कहता है कि वह अभिमन्यु को समझता है और अक्षरा मंजरी की मदद करने की कोशिश करती है. तभी निष्ठा कहती है कि कीचड़ खत्म हो गया है और वे अनुष्ठान में सुधार नहीं कर सकते। वहीं नील फैसला करता है कि वह मेन फंक्शन पर फोकस करेगा. इतने में अक्षरा हाथ साफ़ करने जाती है और नील उसे रोकता है. अक्षरा नील से माफ़ी मांगती है. नील अक्षरा का आने के लिए धन्यवाद करता था और अक्षरा नील से जल्द ही जाने के लिए कहती है. लेकिन नील उसे समारोह ख़त्म होने तक रुकने की रिक्वेस्ट करता है और अक्षरा रुक जाती है. इसी बीच अभिमन्यु और अक्षरा पूल में हाथ साफ़ करते हैं और अभिमन्यु अक्षरा की पूजा करता है.

दोनों ने साथ किया डांस

अक्षरा जा ही रही होती है कि अभिमन्यु उसे हाथ पोंछने के लिए टिश्यू देता है लेकिन अक्षरा अपने दुपट्टे का इस्तेमाल करती है. दूसरी ओर मनीष को लगता है कि कैरव का केस कभी भी फिर से खुल सकता है. वह आरोही के तिलक में जाना चाहता है लेकिन वह खुश होने का नाटक नहीं कर सकता है. ऐसे में मनीष कैरव की चिंता करता था.

इसी बीच मंजरी समारोह शुरू करने के लिए कहती है और नील गोयनका और बिड़ला को एक साथ डांस करने के लिए कहता है. ऐसे में अक्षरा स्टेज पर खड़ी होती है और अभिमन्यु और अक्षरा अजीब तरह से एक साथ डांस भी करते हैं. इस दौरान महिमा नील और आरोही से अंगूठियां बदलने के लिए कहती है. जहां निष्ठा अक्षरा और अभिमन्यु को रिंग पकड़ाने के लिए कहती है.

नील और आरोही कर लेंगे सगाई

नील और आरोही की सगाई हो जाती है और महिमा मंजरी से आरोही के लिए रखी चूड़ी लाने को कहती है. अक्षरा भी मंजरी से मिलने का फैसला कर लेती है और उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछती है. लेकिन मंजरी अक्षरा को उसे माँ कहने से मना कर देती है और उसे आंटी कहने के लिए कहती है. इससे अक्षरा टूट जाती है. मंजिरी हर्ष को बताती है कि वो इस समय अक्षरा पर रिवर्स साईकोलॉजी लगा रही है ताकि वह अपने रिश्ते को सुधार सके.

मंजरी ने बनाया प्लान

मंजरी और हर्ष अक्षरा और अभिमन्यु को करीब लाने का प्लान बनाते हैं. इसी बीच अभिमन्यु शिव को देखने जा रहा होता है और मंजरी बहाना बनाकर अक्षरा को उसके पीछे भेज देती है. अक्षरा को पता चल जाता है कि अभिमन्यु नींद की गोलियां ले रहा है. वह खूब रोती है. वहीं दूसरी ओर अभिमन्यु शिव की मदद करने की कोशिश करता है और अक्षरा दोनों को साथ देख लेती है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement